कुशीनगर में छात्राओं और महिलाओं से अभद्र टिप्पणी और छेड़खानी करने वालों की खैर नहीं है.पुलिस का छात्राओं महिलाओं से से छेड़खानी करने वाले शोहदों के खिलाफ अभियान लगातार जारी है. कप्तानगंज पुलिस ने रात में शिकायत मिलने के बाद 6 घंटे के भीतर अफरोज नामक शोहदे को गिरफ्तार किया है.पुलिस को गिरफ्त में आने के बाद अफरोज नामक शोहदा हाथ जोड़कर माफी मांगने लगा.अफरोज ने एक मुस्लिम महिला से अश्लील हरकत करते हुए उसका दुप्पटा खींचा था.
Kaimur : मनरेगा योजना में 6 करोड़ की अवैध निकासी… सुधाकर सिंह ने सरकार को घेरा!
Parental Control V/S विश्वास का रिश्ता: Expert Advice से समझें

कप्तानगंज नगर के रहने वाले जफरुद्दीन सिद्दिकी नामक व्यक्ति ने कप्तानगंज थाने पर पहुंचकर एक युवक पर उनकी लड़की को सरेराह छेड़खानी करने और दुपट्टा खींचने की शिकायत किया था. पुलिस ने तत्काल तीन टीमों का गठन करके छेड़खानी करने वाले युवक को खोजना शुरू किया.पुलिस ने छेड़खानी करने वाले युवक की पहचान करने के बाद 6 घंटे के भीतर अफरोज़ अंसारी नामक युवक को गिरफ्तार कर लिया . गिरफ्तारी के बाद आरोपी अफरोज़ अंसारी पुलिस के सामने कान पकड़कर माफी मांगने लगा.पुलिस के सामने ही शोहदा अफरोज पीड़ित महिला और उसके परिजनों से भी कान पकड़कर माफी लगने लगा.पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्र ने बताया कि जिले में महिलाओं और छात्राओं की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है. छेड़खानी या किसी भी तरह की अभद्र हरकत करने वालों को किसी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा.शिकायत मिलने के 6 घंटे के भीतर आरोपी अफरोज को गिरफ्तार किया गया है.महिलाओं से छेड़खानी या अश्लील हरकत करने वालों की पकड़कर जेल भेजा जाएगा.
रिपोर्ट- रितेश पांडेय, कुशीनगर