Advertisement

ऑपरेशन मजनू: लड़की छेड़ा, तुरंत जेल, नहीं मिली बेल

ऑपरेशन मजनू के तहत छात्रा से छेड़खानी करने वाले चार आरोपी जेल भेजे गए. कुशीनगर पुलिस का सख़्त रुख़, छेड़खानी के आरोपियों की जमानत खारिज हो गई है.

रिलेशनशिप में भी लड़कियां क्यों रखती हैं कुछ सीक्रेट? जानें असली कारण

पहली एनिवर्सरी पर दें ऐसा तोहफा, जिससे रिश्ता हो जाएगा और भी मजबूत

बता दें कि कुशीनगर में छात्राओं और महिलाओं से अभद्र टिप्पणी और छेड़खानी करने वालों की खैर नहीं है. पुलिस का छात्राओं महिलाओं से से छेड़खानी करने वाले शोहदों के खिलाफ अभियान लगातार जारी है. खड्डा पुलिस ने प्रभारी निरीक्षक गिरिजेश उपाध्याय के नेतृत्व में शिकायत मिलने के बाद खड्डा कस्बे में एक चौराहे से सामान लेकर घर जा रही एक किशोरी के साथ छिंटाकशी व परिजनों के साथ मारपीट करने के मामले में खड्डा पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर चालान किया है.

एसडीएम कोर्ट ने आरोपी को जेल भेज दिया है. कस्बे की एक मुहल्ले की रहने वाली एक किशोरी चौराहे पर सामान लेने गयी थी. सामान लेकर लौट रही थी कि लड़कों ने छींटाकशी की. उनके द्वारा मां व पिता के साथ भी मारपीट की गयी. पुलिस ने तहरीर के आधार पर दिलशेर, गुलफाम सहित चार के विरूद्ध एफआईआर पंजीकृत कर शांतिभंग में पाबंद कर एसडीएम कोर्ट में पेश किया गया जहां से एसडीएम कोर्ट ने जमानत खारिज कर जेल भेज दिया.

प्रभारी निरीक्षक गिरिजेश उपाध्याय ने बताया कि क्षेत्र में महिलाओं और छात्राओं की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है. छेड़खानी या किसी भी तरह की अभद्र हरकत करने वालों को किसी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा.

रिपोर्ट- आनन्द सिंह, तहसील खड्डा