कुशीनगर: सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक वीडियो डालना एक युवक को भारी पड़ गया. हनुमानगंज थाना क्षेत्र के नगर पंचायत छितौनी स्थित भगत सिंह नगर निवासी सादीक हुसैन को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. युवक ने फेसबुक पर केन्द्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी के खिलाफ भद्दी गालियां दी थीं.
बाइक की माइलेज पर जताई नाराज़गी
जानकारी के मुताबिक, आरोपी सादीक हुसैन बाइक की माइलेज को लेकर नाराज था. नाराजगी में उसने फेसबुक पर एक वीडियो पोस्ट किया जिसमें मंत्री नितिन गडकरी के खिलाफ भद्दी और अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल किया.
वीडियो वायरल होते ही मचा हंगामा
जैसे ही यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, इलाके में हंगामा मच गया. भाजपा कार्यकर्ताओं ने इसे गंभीर मामला मानते हुए थाना हनुमानगंज में तहरीर दी और तुरंत कार्रवाई की मांग की.
भाजपा कार्यकर्ताओं की सक्रियता
भाजपा कार्यकर्ताओं की शिकायत पर पुलिस हरकत में आई. कार्यकर्ताओं का कहना था कि मंत्री के खिलाफ अपमानजनक शब्द किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किए जा सकते.
पुलिस की कार्रवाई
तहरीर मिलने के बाद पुलिस ने आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया. साथ ही उसका मोबाइल फोन भी जब्त कर लिया गया, जिसमें से यह वीडियो बनाया और डाला गया था.
मुकदमा दर्ज, जांच जारी
खड्डा क्षेत्राधिकारी उमेश चन्द्र भट्ट ने बताया कि आरोपी सादीक हुसैन के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और आगे की कार्रवाई की जा रही है.
रिपोर्ट- आनन्द सिंह/खड्डा
इसे भी पढ़े- छेड़खानी रोकने पर युवती पर फावड़ा से हमला, जीवन-मृत्यु संग जंग में 20 वर्षीय मीना