मुजफ्फरनगर: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले से एक दर्दनाक मामला सामने आया है, जहां 30 वर्षीय युवक आरिफ ने सुसाइड से पहले अपना वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया, वीडियो में युवक ने अपनी आत्महत्या का जिम्मेदार अपनी पत्नी और ससुराल वालों को ठहराया है.
ढाई महीने पहले हुई थी शादी, ससुराल वालों पर प्रताड़ना के आरोप
घटना थाना चरथावल क्षेत्र की है, जहां निवासी आरिफ का निकाह करीब ढाई महीने पहले सरवट गांव की फरीन से हुआ था. परिजनों का आरोप है कि शादी के बाद से ही आरिफ की पत्नी और उसके परिजन उसे ससुराल में रहने का दबाव बनाते हुए प्रताड़ित करते थे, इसी तनाव के चलते आरिफ ने जहरीले पदार्थ का सेवन करने से पहले वीडियो रिकॉर्ड किया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.
वीडियो में आरिफ ने बताया — “मेरी मौत के जिम्मेदार मेरी पत्नी और उसके घरवाले हैं”
वायरल वीडियो में आरिफ ने कहा कि उसकी पत्नी और ससुराल वाले उसे लगातार परेशान कर रहे हैं और उसी वजह से वह अपनी जान ले रहा है, वीडियो वायरल होने के बाद परिजनों ने उसे ढूंढना शुरू किया और पास के खेत में अचेत अवस्था में पाया, उसे तत्काल बेगराजपुर मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा, जांच जारी
घटना की सूचना पर थाना चरथावल पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, पुलिस अधिकारी सीओ सदर रविशंकर मिश्रा ने बताया कि 21 अक्टूबर की शाम सूचना मिली कि युवक आरिफ ने जहरीला पदार्थ खा लिया है. इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. युवक की शादी कुछ माह पहले सरवट निवासी महिला से हुई थी. पुलिस ने बताया कि सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है और जो भी दोषी होगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
बाइट – मासूम (मृतक का परिजन)
“शादी के बाद से ही आरिफ को उसकी पत्नी और ससुराल वाले परेशान करते थे. कई बार उसने बताया कि वे उसे अपमानित करते हैं, पैसा मांगते हैं, और अपने घर ले जाने का दबाव डालते हैं. इसी तनाव के कारण उसने आत्मघाती कदम उठाया. हम न्याय चाहते हैं और दोषियों को सजा मिलनी चाहिए.”
बाइट – रविशंकर मिश्रा (सीओ सदर, मुजफ्फरनगर)
21 अक्टूबर को थाना चरथावल क्षेत्र में आरिफ नामक युवक द्वारा जहरीला पदार्थ खाने की सूचना प्राप्त हुई थी. इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई. पंचायत नामा की कार्रवाई कर शव का पोस्टमार्टम कराया गया है. मामले की जांच के सभी बिंदुओं पर गहराई से पड़ताल की जा रही है.
इसे भी पढ़े- जालौन में लूटपाट का खुलासा: 12 घंटे में 3 आरोपी गिरफ्तार!
रिपोर्ट- अनमोल कुमार मुजफ्फरनगर


























