मुजफ्फरनगर: जिला अस्पताल में गुरुवार को उस समय हंगामा मच गया जब सीनियर सर्जन डॉक्टर चारू ढल द्वारा स्टाफ नर्सों से अभद्र व्यवहार किए जाने का मामला सामने आया. डॉक्टर के इस रवैये से नाराज अस्पताल कर्मियों ने सामूहिक कार्य बहिष्कार की घोषणा कर दी और सीएमएस ऑफिस के बाहर धरने पर बैठ गए, इस हंगामे से अस्पताल की स्वास्थ्य सेवाएं ठप हो गईं और मरीजों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
डॉक्टर पर अभद्रता का आरोप, कर्मचारियों ने किया कार्य बहिष्कार
जानकारी के अनुसार, सीनियर सर्जन डॉक्टर चारू ढल ने गुरुवार को ड्यूटी पर तैनात स्टाफ नर्स उपासना, शिखा और नेहा चौधरी के साथ अभद्र भाषा का प्रयोग किया. बताया जा रहा है कि डॉक्टर का यह व्यवहार नया नहीं है — वह आए दिन कर्मचारियों से इसी तरह बदसलूकी करती हैं. कई बार कर्मचारियों ने इस संबंध में लिखित शिकायतें भी दी हैं, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई.
आज एक बार फिर डॉक्टर द्वारा अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल किए जाने पर कर्मचारियों का सब्र टूट गया, देखते ही देखते पूरे अस्पताल में आक्रोश फैल गया. नर्सिंग स्टाफ और अन्य कर्मचारियों ने अपनी ड्यूटी छोड़ दी और सीएमएस ऑफिस के सामने धरने पर बैठ गए. कर्मचारियों ने नारेबाजी करते हुए कहा कि जब तक डॉक्टर चारू ढल के खिलाफ सख्त कार्रवाई नहीं की जाती, तब तक वे काम पर वापस नहीं लौटेंगे.
अस्पताल प्रशासन में मचा हड़कंप, अधिकारी मौके से नदारद
धरने की जानकारी मिलते ही अस्पताल प्रशासन में हड़कंप मच गया. हालांकि, खबर लिखे जाने तक कोई भी वरिष्ठ अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा था और कर्मचारियों का धरना लगातार जारी था.
कर्मचारी संगठन के अध्यक्ष ने बताया
“डॉक्टर चारू ढल के खिलाफ पहले भी कई बार अधिकारियों को लिखित शिकायत दी जा चुकी है, लेकिन हर बार मामला दबा दिया गया. अब कर्मचारी इस रवैये को बर्दाश्त नहीं करेंगे, जब तक डॉक्टर पर सख्त कार्रवाई नहीं होती, धरना जारी रहेगा.”
मरीजों को भारी परेशानी, सेवाएं ठप
अस्पताल परिसर में बढ़ते तनाव के बीच मरीजों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. ओपीडी से लेकर वार्ड तक की सेवाएं ठप हैं। मरीज और उनके परिजन इधर-उधर भटक रहे हैं. कर्मचारियों का कहना है कि यह लड़ाई अब सम्मान की लड़ाई बन चुकी है — और जब तक इंसाफ नहीं मिलेगा, धरना खत्म नहीं होगा.
रिपोर्ट-अनमोल कुमार मुजफ्फरनगर
ये भी पढ़े- सपा में हलचल: एस.टी. हसन का बयान बना चर्चा का विषय