मुजफ्फरनगर: पश्चिम उत्तर प्रदेश के क्राइम कैपिटल कहे जाने वाले मुजफ्फरनगर में एक बार फिर अपहरण और फिरौती का मामला सामने आया है. दिनदहाड़े एक समृद्ध किसान का तमंचे के बल पर अपहरण कर बदमाशों ने पुलिस को खुली चुनौती दी और 10 लाख रुपये की फिरौती वसूलने के बाद 8 घंटे में उसे छोड़ दिया. इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है.
दिनदहाड़े खेत जाते वक्त हुआ अपहरण
जानसठ कोतवाली क्षेत्र के गांव तलड़ा निवासी किसान अरुण कुमार गुरुवार सुबह करीब 11 बजे अपने खेत पर जाने के लिए बाइक से निकले थे. आरोप है कि जैसे ही वे ईख के खेत के पास पहुंचे, तभी दो नकाबपोश बदमाशों ने उन्हें हथियार के बल पर अगवा कर लिया.
बताया जा रहा है कि अपहरणकर्ताओं ने किसान अरुण के ही मोबाइल फोन से उनके बेटे को कॉल कर 10 लाख रुपये की फिरौती की मांग की। परिजनों ने किसी तरह यह रकम पहुंचाई, जिसके बाद 8 घंटे बाद किसान को आजाद किया गया.
फिरौती देने के बाद थाने पहुंचा परिवार
किसान के सकुशल लौटने के बाद परिजन थाने पहुंचे और पुलिस को पूरी घटना की जानकारी दी. पीड़ित परिवार ने लिखित शिकायत देते हुए आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की. पुलिस ने तुरंत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
घटना की सूचना मिलते ही वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और घटना स्थल का निरीक्षण किया. इस पूरे मामले ने स्थानीय पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं.
एसएसपी ने सौंपी जांच, बनी विशेष टीम
अपहरण और फिरौती की इस सनसनीखेज वारदात के बाद एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने जांच की जिम्मेदारी एसपी ग्रामीण आदित्य बंसल को सौंपी है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने सीओ जानसठ, एसओजी और सर्विलांस टीमों को लगाकर जांच शुरू कर दी है.
एसपी ग्रामीण ने दी जानकारी
एसपी ग्रामीण आदित्य बंसल ने बताया कि कल शाम थाना जानसठ क्षेत्र के ग्राम तलड़ा से सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति को ईख के खेत में रोककर बंधक बनाया गया और फिर उसके फोन से ही बेटे को कॉल कर पैसे बुलवाए गए.
उन्होंने कहा कि –
“यह बहुत ही गंभीर मामला है। मेरे द्वारा सीओ जानसठ, एसओजी और सर्विलांस टीमों को जांच के लिए लगाया गया है. हर पहलू पर गंभीरता से काम किया जा रहा है। जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसी के अनुसार वैधानिक कार्रवाई की जाएगी”
पुलिस के लिए चुनौती बना मामला
पुलिस अब अपहरणकर्ताओं के मोबाइल लोकेशन, कॉल डिटेल्स और अन्य तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर उनकी पहचान में जुटी है. वहीं, ग्रामीणों में इस घटना के बाद भय और असुरक्षा का माहौल बना हुआ है.
रिपोर्ट-अनमोल कुमार मुजफ्फरनगर
इसे भी पढ़े- डॉ.अभिषेक वर्मा को आचार्य सुधांशु जी महाराज ने दी ‘गौ रक्षक’ की उपाधि!