Advertisement

15 दिन के बच्चे को फ्रिज में रखकर सोने चली गई मां

मुरादाबाद में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. एक महिला ने अपने नवजात बच्चों को महज़ रोने के कारण फ्रिज में रख दिया और खुद सोने चली गई. बच्चे के रोने की आवाज़ सुनकर घर में मौजूद दादी ने बच्चे को फ्रिज से बाहर निकाला. महिला से इस संबंध में बातचीत की तो उसने बताया कि बच्चा रो रहा था तो मैंने उसको फ्रिज में रख दिया.

Bhagalpur : तेजस्वी सरकार बनतो – गाने पर डांस और कट्टा… वायरल वीडियो!

इससे महिला के घर वाले हतप्रभ हो गए और उन्होंने महिला पर कोई ऊपरी असर होने के चलते उसे झाड़ फूंक करने वाले बाबा को दिखाया. मगर कोई आराम नहीं मिला. उसके बाद किसी रिश्तेदार से मनोवैज्ञानिक को दिखाने का मशवरा मिला. जिसके बाद परिजन महिला को शहर के मनोवैज्ञानिक डॉक्टर के पास ले गए जहां पर उसका इलाज किया जा रहा है.

Postpartum Depression Doctor Advice: लक्षण और इलाज?

डॉक्टर ने महिला और उसकी बीमारी के संबंध में बताया कि यह एक तरह की बीमारी है जिसे पोस्टपार्टम डिसऑर्डर के नाम से जाना जाता है. डिलीवरी के बाद 5% महिलाओं में यह बीमारी पाई जाती है शुरू में इसे पोस्टपार्टम ब्लूज़ के नाम से जाना जाता है और यह बीमारी बढ़ने पर इसे पोस्टपार्टम साइकोसिस के नाम से जाना जाता है.

इस बीमारी से ग्रस्त महिलाएं अक्सर डरने लगते हैं. उन्हें यह आशंका होती है की कोई उनको मार डालेगा या उन पर हमला कर सकता है!