मुरादाबाद: अंतर्राष्ट्रीय वृद्ध जन सम्मान दिवस के अवसर पर मिलन विहार स्थित वृद्ध आश्रम में आयोजित कार्यक्रम में शहर विधायक रितेश गुप्ता को मुख्य अतिथि बनाए जाने पर जिला समाज कल्याण अधिकारी भड़क गए.
सूचना मिलने के बाद विधायक रितेश गुप्ता ने समाज कल्याण मंत्री असीम अरुण को पत्र लिखकर अधिकारी के विरुद्ध कठोर कार्रवाई करने की मांग की है.
घटना का विवरण
विधायक रितेश गुप्ता ने बताया कि 1 अक्टूबर को वृद्ध आश्रम द्वारा उन्हें मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया था और वे कार्यक्रम में शामिल हुए
लेकिन कार्यक्रम के बाद, जिला समाज कल्याण अधिकारी ने संस्था के सदस्यों पर गुस्सा जताया और कहा कि “तुम लोगों को मुख्य अतिथि बनने के लिए विधायक ही मिले थे”
विधायक ने आरोप लगाया कि अधिकारी ने उनके साथ अमर्यादित भाषा का भी प्रयोग किया.
विधायक की प्रतिक्रिया और मांग
विधायक रितेश गुप्ता ने कहा कि ऐसे अधिकारियों का रवैया सरकार की छवि धूमिल करता है.
उन्होंने स्पष्ट किया कि इस पूरे प्रकरण में समाज कल्याण अधिकारी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए ताकि भविष्य में इस प्रकार की घटना न हो.
इसे भी पढ़े- प्रेमानंद महाराज के लिए जीवनदान, दिनेश फलाहारी महाराज ने की पेशकश