सरकारी विभागों की लापरवाही और खानापूर्ति करना कोई नई बात नहीं है, ताजा मामला मुरादाबाद के भगतपुर क्षेत्र की टांडा रोड का है. जहां लोक निर्माण विभाग (PWD) की लापरवाही ने राहगीरों की जान जोखिम में डाल दी है.
बरसात ने बिगाड़ा हाल
टांडा रोड की हालत पहले से ही खराब थी. जगह-जगह गड्ढे बने हुए थे। बरसात के बाद सड़क की स्थिति और भी खस्ता हो गई. इस सड़क से रोजाना हजारों वाहन गुजरते हैं, जिससे यात्रियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है.
खानापूर्ति के नाम पर मरम्मत
लंबे इंतज़ार के बाद लोक निर्माण विभाग ने इस सड़क की मरम्मत शुरू तो की, लेकिन केवल खानापूर्ति के तौर पर. गड्ढों को भरने के नाम पर उनमें सिर्फ बजरी और बजरफुट डाल दिया गया, लेकिन यह मरम्मत टिकाऊ नहीं है.
हर रोज बिखर रही बजरी
वाहनों के लगातार आवागमन से गड्ढों में डाली गई बजरी और पत्थर सड़क पर बिखरने लगे हैं, इससे सड़क और भी ख़तरनाक हो गई है.
दोपहिया चालकों के लिए बना सिरदर्द
इस तरह की मरम्मत सबसे ज्यादा दोपहिया वाहन चालकों के लिए खतरा बन गई है. फिसलन और असंतुलन की वजह से दुर्घटनाओं की आशंका बढ़ गई है. स्थानीय लोग विभाग की इस खानापूर्ति पर नाराजगी भी जता रहे हैं.
इसे भी पढ़े- कनाडा में अप्रवासी भारतीयों ने उठाई आवाज – श्रीकृष्ण जन्मभूमि मंदिर और सनातन बोर्ड की मांग