Advertisement

Moradabad का हत्याकांड सुलझा! मुठभेड़ में पकड़ा गया मुख्य आरोपी अमन

मुरादाबाद के मझोला थाना क्षेत्र में बुधवार रात प्रेम प्रसंग से जुड़ा विवाद खूनी रूप ले बैठा. एकता कॉलोनी, प्रीतम नगर में पड़ोसी अमन और उसके बहनोई राजा ने 23 वर्षीय फर्म कर्मी नेकपाल की गोली मारकर हत्या कर दी. वारदात को अंजाम देने के बाद दोनों आरोपी तमंचे लहराते हुए मौके से फरार हो गए। इस घटना से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया.

विवाद से हत्या तक का घटनाक्रम
जानकारी के अनुसार, मंगलवार को नेकपाल का परिवार गंगा स्नान के लिए तिगरी मेले गया था, इसी दौरान अमन और राजा ने नेकपाल के मामा पप्पू से मारपीट की. बुधवार रात जब नेकपाल ने इस मामले को लेकर दोनों से पूछताछ की, तो विवाद बढ़ गया. गुस्से में राजा ने तमंचा निकालकर नेकपाल के सीने में सटाकर गोली मार दी, गोली लगते ही नेकपाल लहूलुहान होकर गिर पड़ा। उसे जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.

मुठभेड़ में एक आरोपी गिरफ्तार
हत्या के बाद पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए कई टीमें गठित कीं, देर रात मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी खदाना चौकी क्षेत्र में घूम रहे हैं. पुलिस ने बाइक सवार संदिग्धों को रोकने की कोशिश की, जिस पर उन्होंने फायरिंग कर दी, जवाबी कार्रवाई में अमन को गोली लगी और वह घायल होकर गिरफ्तार हो गया, जबकि उसका बहनोई राजा अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया. पुलिस ने मौके से एक तमंचा, कारतूस और बाइक बरामद की है.

एसपी सिटी का बयान
एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह ने बताया “मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई की गई थी। पुलिस को देखते ही बदमाशों ने फायरिंग शुरू की, जवाबी फायर में अमन घायल हुआ। फरार आरोपी की तलाश जारी है. बहुत जल्द उसे भी गिरफ्तार किया जाएगा.” उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि हत्या प्रेम संबंधों में बाधा बनने के कारण की गई थी.

इलाके में शोक और तनाव का माहौल
घटना के बाद से पूरे इलाके में तनाव का माहौल है. मृतक के परिवार ने चार लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कराया है. पुलिस ने क्षेत्र में शांति बनाए रखने के लिए अतिरिक्त फोर्स तैनात की है.

यह भी पढ़े-मुजफ्फरनगर में राणा Family पर फिर शिकंजा!शाहनवाज राणा का बेटा गिरफ्तार