Advertisement

मुरादाबाद: अवैध मिट्टी खनन के खिलाफ कार्रवाई, 2 JCB सीज

मुरादाबाद: जिले में अवैध खनन और बिना रॉयल्टी के मिट्टी की खुदाई करने वालों पर अब खनन विभाग ने सख्ती शुरू कर दी है. विभाग ने मझोला क्षेत्र में स्थित दो ईंट भट्टों पर छापामार कार्रवाई की, जहां मिट्टी की खुदाई बिना रॉयल्टी जमा किए की जा रही थी. कार्रवाई के दौरान विभागीय टीम ने दो जेसीबी मशीनें पकड़ीं और मौके पर ही सीज कर थाने में जमा करा दीं.

मझोला क्षेत्र के भट्टों पर गिरी खनन विभाग की गाज

जानकारी के मुताबिक, खनन विभाग को शिकायत मिली थी कि मझोला थाना क्षेत्र के महलकपुर इलाके में कुछ ईंट भट्टे बिना रॉयल्टी के मिट्टी की खुदाई कर रहे हैं. शिकायत के बाद खनन अधिकारी राघवेंद्र सिंह के नेतृत्व में टीम ने मौके पर छापेमारी की.

छापेमारी के दौरान टीम ने पाया कि ॐ ब्रिक्स ईंट भट्टा और गोयल ब्रिक भट्टा पर बिना अनुमति के मिट्टी की खुदाई की जा रही थी. मौके से दो जेसीबी मशीनें काम करती हुई मिलीं, जिन्हें खनन विभाग ने तुरंत जब्त कर लिया और मझोला थाने में सीज कर दिया.

बिना रॉयल्टी के बना ली 5 लाख ईंटों की खेप

जांच में यह भी सामने आया कि भट्टा संचालकों ने मिट्टी की खुदाई करके लगभग 4 से 5 लाख ईंटें तैयार कर ली थीं. बताया जा रहा है कि ॐ ब्रिक्स नाम से भट्टा चलता था लेकिन ईंटें गोयल ब्रिक्स के नाम से बेची जा रही थीं. इस तरह से संचालक विभागीय नियमों और खनन अधिनियम का उल्लंघन कर रहे थे.

विभाग के अनुसार, संचालकों ने न तो रॉयल्टी जमा की थी और न ही मिट्टी खनन के लिए कोई वैध अनुमति ली थी. इस कारण दोनों भट्टों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है.

खनन अधिकारी बोले – “नियम तोड़ने वालों पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी”

खनन अधिकारी राघवेंद्र सिंह ने बताया कि यह कार्रवाई विभाग के नियमित निरीक्षण अभियान का हिस्सा है. उन्होंने कहा —

“मिट्टी खनन या ईंट निर्माण का कार्य केवल रॉयल्टी जमा करने और वैध अनुमति मिलने के बाद ही किया जा सकता है. जो लोग नियमों का उल्लंघन करते हैं, उनके खिलाफ इसी तरह की कार्रवाई लगातार जारी रहेग”

उन्होंने आगे बताया कि अवैध खनन से न केवल सरकारी राजस्व का नुकसान होता है, बल्कि पर्यावरण को भी गंभीर नुकसान पहुंचता है. इसलिए विभाग ने तय किया है कि अब ऐसे भट्टों पर विशेष निगरानी रखी जाएगी और जहां भी अवैध खुदाई मिलेगी, वहां तुरंत कार्रवाई की जाएगी.

स्थानीय प्रशासन ने दी चेतावनी

स्थानीय प्रशासन ने भी ईंट भट्टा संचालकों को चेतावनी दी है कि वे सभी आवश्यक अनुमति और रॉयल्टी नियमों का पालन करें. अधिकारियों ने कहा कि आने वाले दिनों में जिलेभर में इसी तरह की कार्रवाई जारी रहेगी ताकि अवैध खनन पर पूरी तरह रोक लगाई जा सके.

ये भी पढ़े- कुशीनगर में बवाल: बीजेपी विधायक ने दरोगा को दी धमकी