Advertisement

मुरादाबाद Case: आमिर खान ने बदल दिया नाम, बनाया भयानक जाल

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले के मझोला थाना क्षेत्र में एक युवती ने गंभीर आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई है, पीड़िता का आरोप है कि आरोपी आमिर खान उर्फ यासीन ने खुद को ‘राजा’ बताकर दोस्ती की और हिंदू होने का झांसा देकर उससे संबंध बनाए.

शादी का वादा और यौन शोषण
पीड़िता का कहना है कि आरोपी ने शादी का वादा कर कई जगह यौन शोषण किया, जिसके परिणामस्वरूप उसका एक बेटा और एक बेटी भी है.

धर्म का झूठ और मारपीट
सबसे चौंकाने वाला खुलासा तब हुआ जब आरोपी पीड़िता को हिमाचल प्रदेश के बद्दी ले गया। वहाँ पीड़िता को पता चला कि ‘राजा’ का असली नाम आमिर खान उर्फ यासीन है और वह मुस्लिम है. जब पीड़िता ने इस बारे में सवाल किया, तो आरोपी ने उस पर मारपीट शुरू कर दी और उसे धर्म परिवर्तन करने और देह व्यापार में शामिल होने के लिए दबाव बनाने लगा।
13 अगस्त को आरोपी और उसके परिवार ने पीड़िता के साथ मारपीट की.

पुलिस ने दर्ज किया केस
पीड़िता की तहरीर पर मुरादाबाद पुलिस ने आरोपी आमिर खान, उसके पिता बाबूशाह, मां सितारा और बहन हिना के खिलाफ यौन शोषण, मारपीट, जान से मारने की धमकी और धर्म परिवर्तन के लिए दबाव बनाने की धाराओं में मामला दर्ज किया है, एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह ने बताया कि आरोपी राजा को जेल भेजा जा चुका है, जबकि बाकी तीन आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं, साक्ष्य संकलन की प्रक्रिया भी जारी है.

यह भी पढ़े- Mathura विजन-2030: 258 परियोजनाओं के साथ ₹34,767 करोड़ का विकास प्लान