Advertisement

Chhath Ghats पर सफाई और सुरक्षा की जांच, विधायक ने दिए आदेश!

कप्तानगंज (कुशीनगर): सूर्य उपासना का महापर्व छठ पूजा शनिवार से नहाय-खाय के साथ आरंभ होगा, इस पवित्र पर्व को लेकर क्षेत्र में श्रद्धा और उत्साह का माहौल है. पर्व के सुचारु और सुरक्षित आयोजन को सुनिश्चित करने के लिए शुक्रवार को विधायक और प्रशासनिक अधिकारियों ने रामकोला नगर पंचायत क्षेत्र के छठ घाटों का औचक निरीक्षण किया और तैयारियों का जायजा लिया.

विधायक व अधिकारियों ने दिए सख्त निर्देश
निरीक्षण के दौरान विधायक विनय प्रकाश गौड़, उपजिलाधिकारी विनोद कुमार गुप्ता, क्षेत्राधिकारी खड्डा उमेश भट्ट, तथा थाना प्रभारी राज प्रकाश सिंह मौजूद रहे. अधिकारियों ने घाटों की साफ-सफाई, प्रकाश व्यवस्था और सुरक्षा इंतजामों को लेकर संबंधित विभागों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. दल ने निरीक्षण के दौरान वार्ड नंबर 20 स्थित खेतान मिल छठ पोखरा और वार्ड नंबर 12 स्थित मां धर्मसमधा मंदिर पोखरा का भी दौरा किया, विधायक ने कहा कि छठ पर्व आस्था और अनुशासन का प्रतीक है, इसलिए सभी विभाग अपनी जिम्मेदारी पूरी निष्ठा से निभाएं ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो.

साफ-सफाई और सुरक्षा पर विशेष जोर
निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने नगर पंचायत को निर्देश दिया कि सभी छठ घाटों पर समुचित सफाई, प्रकाश व्यवस्था और बैरिकेडिंग की जाए. साथ ही, सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस बल और गोताखोरों की पर्याप्त तैनाती की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए.

जनप्रतिनिधि और अधिकारी रहे मौजूद
इस मौके पर चेयरमैन प्रतिनिधि सतीश चौधरी, नगर पंचायत के वरिष्ठ लिपिक हरेराम शर्मा, सभासद आलोक गुप्ता, सभासद मैनुद्दीन अली, उप निरीक्षक दिनेश यादव, लेखपाल उमेश शाही और प्रदीप जायसवाल सहित कई अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे.

आस्था और उल्लास का माहौल
छठ महापर्व को लेकर नगरवासियों में उल्लास और भक्ति का वातावरण है. लोग घाटों की सजावट और पूजा की तैयारियों में जुटे हुए हैं, प्रशासन की ओर से सुरक्षा और व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं ताकि यह पर्व शांतिपूर्ण और सुव्यवस्थित तरीके से संपन्न हो सके.

ये भी पढ़े- Bihar Elections में बांटने जा रही थी शराब! Aligarh Police ने किया भंडाफोड़

रिपोर्ट -गिरजेश गोविन्द राव /कप्तानगंज