प्रतापगढ़ से खबर है जहां मिशन शक्ति अभियान 5.0 के तहत राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, प्रतापगढ़ की कक्षा 12वीं की छात्रा तृप्ति रावत को एक दिन के लिए जिले की मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) बनाया गया.
सीडीओ दिव्या मिश्रा ने छात्रा तृप्ति को प्रशासनिक कार्यों की जानकारी दी और बताया कि किस प्रकार से जिले में योजनाओं का संचालन और जन शिकायतों का निस्तारण किया जाता है.
सीडीओ की कुर्सी पर बैठी छात्रा ने सुनी शिकायतें और दिए आदेश
जैसे ही तृप्ति रावत एक दिन की सीडीओ बनीं, उन्होंने अपने कार्यालय में जनता दर्शन कार्यक्रम में फरियादियों की समस्याएं सुनीं. उन्होंने डाक फाइलों पर हस्ताक्षर किए, अधिकारियों से विकास कार्यों की रिपोर्ट ली और शासन की योजनाओं की जानकारी प्राप्त की. तृप्ति ने सीडीओ की तरह प्रशासनिक जिम्मेदारी और आत्मविश्वास दोनों का परिचय दिया.
सीडीओ बनते ही तृप्ति ने लगाया बीडीओ को फोन
सीडीओ की कुर्सी पर बैठते ही तृप्ति ने बीडीओ को फोन कर वृद्धा पेंशन से संबंधित जानकारी मांगी.
उन्होंने गांवों में साफ-सफाई की स्थिति पर भी अपडेट लिया और निर्देश दिया कि बरसात और दीपावली से पहले सभी गांवों में साफ-सफाई सुनिश्चित की जाए.
उन्होंने स्पष्ट कहा कि सरकारी योजनाएं हर जरूरतमंद तक पहुंचनी चाहिए और इस कार्य में किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.
मिशन शक्ति अभियान पर बोलीं सीडीओ दिव्या मिश्रा
सीडीओ दिव्या मिश्रा ने इस पहल को सराहनीय बताया। उन्होंने कहा —
“संदेश बहुत सरल है, मिशन शक्ति बेटियों और महिलाओं के सशक्तिकरण का अभियान है.
तृप्ति ने जिस गंभीरता और समझदारी से आज जिम्मेदारी निभाई है, वह प्रेरणादायक है.
महिला सशक्तिकरण ही 2047 तक विकसित भारत के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा.
आधी आबादी के सशक्तिकरण के बिना देश के विकास की कल्पना नहीं की जा सकती”
उन्होंने कहा कि सरकारी तंत्र महिलाओं के साथ खड़ा है, और हर बेटी को आत्मनिर्भर बनने की दिशा में आगे बढ़ना चाहिए.
इसे भी पढ़े- मिशन शक्ति की प्रेरणा: 10वीं की छात्रा लवली बनी एक दिन की मथुरा डीएम