Advertisement

मिशन शक्ति 5.0: महिलाओं की सुरक्षा और सशक्तिकरण पर विशेष कार्यक्रम

बिजनौर: जिलाधिकारी जसजीत कौर की अध्यक्षता में महिला कल्याण विभाग ने मिशन शक्ति 5.0 (नारी, सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलंबन) अभियान के तहत विवेक कॉलेज, बिजनौर में महिला जागरूकता कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर किया.

कार्यक्रम में कस्तूरबा गांधी विद्यालय, धर्मनगरी, बिजनौर की छात्राओं ने बाल विवाह के खिलाफ संदेश देते हुए नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया. उन्होंने बताया कि कम उम्र में बालिकाओं का विवाह करना समाज के लिए अभिशाप है और आज बदलाव की आवश्यकता है.


जागरूकता और मनोरंजन का अनोखा मिश्रण

कार्यक्रम में जादूगर ने जादू शो के माध्यम से सरकारी योजनाओं और कार्यों की जानकारी उपस्थित महिलाओं को दी. इसके अलावा, जिलाधिकारी एवं महिला अधिकारी महिलाओं और शिशुओं के लिए गोद भराई व अन्नप्राशन की कार्यशाला भी आयोजित की महिला कल्याण विभाग ने विधिक जागरूकता अभियान के तहत बालिकाओं और महिलाओं को उनके अधिकारों और कानूनों के विषय में विस्तृत जानकारी प्रदान की.


महत्वपूर्ण योजनाओं और हेल्पलाइन की जानकारी

कार्यक्रम में महिलाओं को मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना सहित अन्य सरकारी योजनाओं के बारे में बताया गया.
साथ ही, हेल्पलाइन नंबरों जैसे –

  • 1090 Women Power Line
  • 181 महिला हेल्पलाइन
  • 1098 Child Helpline
  • 1076 मुख्यमंत्री हेल्पलाइन
    के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई

महिला सशक्तिकरण और सम्मान

इस अवसर पर जिलाधिकारी ने महिला सशक्तिकरण, स्वावलंबन एवं आत्मनिर्भरता में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया.

कार्यक्रम में उपस्थित प्रमुख अधिकारी और कर्मचारी थे – मुख्य विकास अधिकारी पूर्ण बोरा, जिला प्रोबेशन अधिकारी सौरभ सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी, आईसीडीएस विभाग, एनआरएलएम विभाग, हब फॉर इंपावरमेंट ऑफ वूमेन टीम, वन स्टॉप सेंटर टीम सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी.

रिपोर्ट फहीम अख़्तर बिजनौर, उत्तर प्रदेश

इसे भी पढ़े- बरेली में बुलडोजर कार्यवाही और अत्याचार के खिलाफ एआईएमआईएम का आंदोलन