मेरठ के जानी थाना इलाके में हाईवे किनारे बड़ा हमला सामने आया है. सुभारती विश्वविद्यालय के बाहर फैजल नामक छात्र को गोली मार दी गई. हमले के बाद फैजल गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उसका इलाज जारी है.
Muzaffarpur : “अगले जनम मोहे बिटिया ना कीजो.”…बेटी जनने पर महिला को घर से निकाला!
Parental Control V/S विश्वास का रिश्ता: Expert Advice से समझें
जांच में सामने आया है कि फैजल के बड़े भाई शाकिब की ससुराल मेरठ में है और वहीं से पुरानी रंजिश चली आ रही है. बताया जा रहा है कि इसी रंजिश के चलते फैजल को निशाना बनाया गया. हमलावर उसके ही ससुराल पक्ष से जुड़े लोग बताए जा रहे हैं.
यह भी खुलासा हुआ है कि इससे पहले फैजल के घर पर भी हमला किया जा चुका है. इस बार आरोपियों ने सुभारती विवि के बाहर छात्र को गोली मारकर दहशत फैला दी.
फिलहाल पुलिस की कई टीमें आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही हैं. घटना के बाद इलाके में सनसनी फैली हुई है और छात्रों में दहशत का माहौल है.