मथुरा : वृंदावन में बिजली विभाग के कार्यालय से ठाकुर बांके बिहारी सहित हिंदू देवी-देवताओं की तस्वीरें हटाने को लेकर बड़ा विवाद खड़ा हो गया है. इस घटना से हिंदू संगठनों में भारी रोष है. जिसके बाद उन्होंने मथुरा बिजली घर पहुंचकर विरोध प्रदर्शन किया.
आंखों-आंखों में इश्क की शुरुआत, क्यों सफर में बढ़ जाता है अट्रैक्शन?
पहली मुलाकात में जानना चाहते हैं पार्टनर की सोच? पूछ डालें ये स्मार्ट सवाल
यह घटना वृंदावन के बिजली घर कार्यालय की है. जहाँ एई (सहायक अभियंता) गफरूल हसन ने कथित तौर पर कार्यालय में लगी भगवान बांके बिहारी, राधा-कृष्ण और विश्वकर्मा की तस्वीरें हटवा दीं. तस्वीरें हटाए जाने के बाद वे दूसरे कार्यालय में कूड़े के साथ पड़ी मिलीं, जिससे लोगों की भावनाएं आहत हुईं.
इस बात की जानकारी मिलते ही हिंदू संगठनों के लोग इकट्ठा होकर मौके पर पहुँचे और एई गफरूल हसन को बर्खास्त करने की मांग की. हिंदू संगठनों का आरोप है कि अधिकारी ने जानबूझकर ऐसा करके उनकी धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुँचाई है. उनका कहना है कि यह अधिकारी खुद नमाज़ अदा करते हैं, लेकिन उन्होंने हिंदू देवी-देवताओं की तस्वीरें हटा दीं.
मथुरा से हेमंत शर्मा की रिपोर्ट


























