Advertisement

कन्हैया मित्तल के भजनों पर झूमी Mathura नगरी!

मथुरा: ब्रजभूमि में सोमवार की शाम भक्ति और आनंद का अद्भुत संगम देखने को मिला, धौली प्याऊ स्थित रेलवे ग्राउंड पर चल रहे ब्रज रज उत्सव के दूसरे दिन प्रसिद्ध भजन गायक कन्हैया मित्तल की भजन संध्या में हजारों की भीड़ उमड़ पड़ी. पूरा परिसर “जय श्रीराम” और “जय श्रीकृष्ण” के जयकारों से गूंज उठा, जैसे ही मित्तल मंच पर पहुंचे, पंडाल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा, उन्होंने शुरुआत अपने प्रसिद्ध भजन — “आ गया मैं दुनियादारी सारी बाबा छोड़ के…” से की, और देखते ही देखते पूरा वातावरण भक्ति में सराबोर हो गया, हल्की बूंदाबांदी के बीच श्रद्धालु भजनों की धुन पर झूमते रहे.

Bihar Election : मोकामा से अनंत सिंह का धमाकेदार बयान, कहा मुख्यमंत्री नहीं बने तो छोड़ दूंगा विधायकी!

इसके बाद उन्होंने “सिया राम जी के दूत वो खास बाला जी”, “हर हर महादेव, बोलो जयकारा… बम बम बोले…” और “मेरा कोई नहीं है तेरे सिवा श्याम…” जैसे लोकप्रिय भजनों से ऐसा समा बांधा कि हर कोई मंत्रमुग्ध हो गया. कन्हैया मित्तल ने कहा, “ब्रजभूमि की यह पवित्र धरा स्वयं भक्ति का प्रतीक है, यहां गाना मेरे लिए सौभाग्य की बात है.” दर्शक दीर्घा में बैठे श्रद्धालु हाथ जोड़कर, नाचते-गाते और सुर में सुर मिलाते नजर आए, पूरा उत्सव स्थल भक्ति रस में डूब गया.

भव्य आयोजन में दिखी ब्रज संस्कृति की झलक
भजन संध्या के दौरान मुख्य अतिथि के रूप में ब्रिगेडियर देवेन्द्र प्रताप सिंह, जिलाधिकारी चंद्र प्रकाश सिंह, ब्रज तीर्थ विकास परिषद के सीईओ श्याम बहादुर सिंह, विकास प्राधिकरण के सचिव अरविंद द्विवेदी और ओएडी प्रसून द्विवेदी उपस्थित रहे, ब्रज रज उत्सव को उत्तर प्रदेश ब्रज तीर्थ विकास परिषद, पर्यटन विभाग और जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया जा रहा है. आयोजन स्थल पर पारंपरिक ब्रज झांकियाँ, लोक नृत्य, ग्रामीण कला प्रदर्शनी, और दीपों की जगमगाहट ने माहौल को भक्ति से भर दिया। जैसे-जैसे रात गहराती गई, वैसे-वैसे श्रद्धालुओं की भीड़ और भजनों की गूंज बढ़ती गई.

इसे भी पढ़े- गुलदार आतंक से परेशान किसान पहुंचे DM Office!