Advertisement

मथुरा-अहोई अष्टमी मेले में घुसा सांड़, भगदड़ मची

मथुरा-ब्रज के प्रसिद्ध राधाकुंड में अहोई अष्टमी के पावन अवसर पर देर रात हुए मध्यरात्रि स्नान के दौरान प्रशासन की घोर लापरवाही सामने आई. संतान प्राप्ति की कामना लेकर देश-विदेश से आए हजारों श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के बीच अचानक एक आवारा साँड़ घुस गया, जिससे मेला क्षेत्र में दहशत और अफरा-तफरी मच गई.

बताया जा रहा है कि साँड़ को बेतहाशा भागते देख लोग अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे. भीड़ में भगदड़ जैसी स्थिति बन गई. हालांकि, स्थानीय लोगों और कुछ पुलिसकर्मियों की सूझबूझ से साँड़ को बाहर निकाल दिया गया, जिससे राधाकुंड मेले के दौरान एक बड़ा हादसा होने से टल गया.


प्रशासन की गंभीर कोताही

यह घटना गोवर्धन पुलिस, प्रशासन और नगर पंचायत की गंभीर कोताही को उजागर करती है. हाल ही में जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने स्थानीय पुलिस, प्रशासन और नगर पंचायत को निर्देश दिए थे कि मेले से पहले सभी आवारा पशुओं को सुरक्षित स्थान पर ले जाया जाए, ताकि श्रद्धालुओं को कोई परेशानी न हो.

लेकिन इन निर्देशों को पूरी तरह नजरअंदाज किया गया. श्रद्धालुओं ने बताया कि नगर पंचायत और राधाकुंड प्रशासन ने सुरक्षा और व्यवस्था के नाम पर केवल खानापूर्ति की, जिसका नतीजा यह हुआ कि आस्था के इस महासागर में हजारों लोगों की जान खतरे में पड़ गई.


जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग

स्थानीय लोगों और श्रद्धालुओं ने इस लापरवाही के लिए जिम्मेदार अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है. उनका कहना है कि ऐसे आयोजनों में सुरक्षा की जिम्मेदारी सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए, ताकि आस्था और श्रद्धा के अवसर पर किसी की जान जोखिम में न आए.

यह भी पढ़े- फेसबुक पर रिश्ता बनाना पड़ा भारी, मुरादाबाद में वरिष्ठ पुलिसकर्मी फंसे हनी ट्रैप में