हमीरपुर: जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा सेक्टर में ड्यूटी के दौरान दुश्मनों का बहादुरी से सामना करते हुए कुरारा थाना क्षेत्र के कुसमरा गांव के वीर जवान गोविंद सिंह यादव देश के लिए शहीद हो गए. सोमवार सुबह जब यह दुखद खबर उनके घर पहुंची तो परिवार सहित पूरे गांव में कोहराम मच गया.
तिरंगे में लिपटा वीर सपूत, हजारों लोगों ने नम आंखों से दी अंतिम विदाई
मंगलवार को शहीद नायक गोविंद सिंह यादव की अंतिम यात्रा सैन्य सम्मान के साथ संपन्न हुई, पार्थिव शरीर जब तिरंगे में लिपटा गांव पहुंचा तो “भारत माता की जय” और “गोविंद तुम अमर रहो” के नारों से पूरा क्षेत्र गूंज उठा. अंतिम दर्शन के लिए जनसैलाब उमड़ पड़ा और हर कोई इस वीर जवान को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करता नजर आया.

32 वर्ष की आयु में देश पर कुर्बान हुए गोविंद
कुसमरा गांव के रहने वाले गोविंद सिंह यादव (32) वर्ष 2013 में भारतीय सेना में भर्ती हुए थे, उनकी तैनाती इस समय जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा सेक्टर में थी. 23 नवंबर की शाम ड्यूटी के दौरान गोली लगने से वह शहीद हो गए. सेना के अधिकारियों ने फोन पर उनके परिजनों को सूचना दी, जिसके बाद पूरा परिवार गम में डूब गया.
जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने दी श्रद्धांजलि
शहीद की अंतिम यात्रा में बड़ी संख्या में ग्रामीण, जनप्रतिनिधि और प्रशासनिक अधिकारी शामिल हुए, इस दौरान सदर विधायक, हमीरपुर चेयरमैन कुलदीप निषाद, पूर्व जिलाध्यक्ष, अपर जिलाधिकारी, अपर पुलिस अधीक्षक सहित कई गणमान्य नागरिक मौजूद रहे. सभी ने शहीद के पार्थिव शरीर पर पुष्पचक्र अर्पित कर उन्हें नमन किया तथा परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की.
सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार
भारतीय सेना की टुकड़ी ने शहीद नायक गोविंद सिंह यादव को सलामी दी और सैन्य परंपराओं के अनुसार अंतिम संस्कार सम्पन्न कराया, हमीरपुर पुलिस व जिला प्रशासन ने भी वीर सपूत को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि गोविंद सिंह यादव का सर्वोच्च बलिदान सदैव स्मरण रहेगा, और उनका साहस आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करेगा.

यह भी पढ़े- मुरादाबाद में फर्जी पत्रकारों की पोल खुली, Police ने दो यूट्यूबर पकड़े


























