Advertisement

अपहरण कर पैसे लेकर शादी कराने वाले गिरफ्तार

बुलंदशहर: खबर उत्तर प्रदेश के जनपद बुलंदशहर से है जहां 27 जुलाई को वादी द्वारा उसकी 02 पुत्रियों के घर से चले जाने की सूचना थाना कोतवाली देहात पर दी गई. जिस पर मुअसं-543/2025 धारा 87/137(2) बीएनएस पंजीकृत किया गया था । थाना कोतवाली देहात पुलिस द्वारा 02 पुत्रियों की सकुशल बरामदगी के लिए पुलिस द्वारा प्रयास करते हुए दिनांक 11.11.2025 को सकुशल बरामद किया गया था।

खाने के बाद पेट भारी और सूजा लगता है? तुरंत अपनाएं ये Tips

घटना में संलिप्त 02 अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार

थाना कोतवाली देहात पुलिस द्वारा ब्रह्मानन्द कट घटना में संलिप्त 02 अभियुक्तों को ब्रह्मानन्द कट के पास से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तों की गिरफ्तारी के सम्बन्ध में थाना कोतवाली देहात पर अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए अभियुक्तों को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है।

सिर की खुजली से परेशान? ये 5 नुस्खे तुरंत देंगे आराम!

गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम पता-

  1. सुनील कुश्वाहा उर्फ सुनील मोर्य पुत्र रामशकल निवासी ग्राम पूतरी थाना भटनी जनपद देवरिया ।
  2. सोनू पुत्र सुनील निवासी उपरोक्त ।

दोनों बच्चियों की बंधक बनाने के बाद कराई गई बड़े लड़कों से शादी

गिरफ्तार अभियुक्तगण द्वारा पीडिताओं को बहला फुसलाकर ले गये थे तथा अपने घर में बंधक बनाकर रखा गया तथा उनके साथ मारपीट व छेडखानी की गयी तथा लालच में पीडिताओं की शादी उनकी उम्र से बडे लडकों के साथ पैसे लेकर कर दी गयी थी।

रिपोर्ट- उदय यादव बुलंदशहर