महराजगंज जिले के ग्रामीण इलाकों के लोगों को अब आंखों के इलाज के लिए शहर नहीं जाना पड़ेगा. स्वास्थ्य विभाग ने बड़ी पहल करते हुए सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों (PHC) पर नेत्र रोगियों के लिए मुफ्त इलाज की सुविधा शुरू करने का फैसला किया है. यह सेवा अगले हफ्ते से शुरू हो जाएगी.
क्यों जरूरी है यह व्यवस्था?
महराजगंज जिले में मोतियाबिंद, ग्लूकोमा, कॉर्नियल इंफेक्शन और आंखों में अन्य बीमारियों के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. गांवों में रहने वाले लोगों को समय पर इलाज नहीं मिल पाता, जिससे कई मरीजों की आंखों की रोशनी चली जाती है. वहीं शहरों में इलाज कराने के लिए लोगों को ज्यादा खर्च और समय दोनों करना पड़ता है. इसी कारण कई मरीज इलाज ही नहीं करा पाते हैं.
हर पीएचसी पर मिलेगा इलाज
नई व्यवस्था के तहत अब जिले के हर पीएचसी पर हफ्ते में एक दिन नेत्र रोग डॉक्टर बैठेंगे, इस दिन गांवों के सभी मरीजों की आंखों की जांच और इलाज होगा.
. निःशुल्क सुविधा में क्या मिलेगा?
. मरीजों की आंखों की फ्री जांच होगी
. जरूरत पड़ने पर दवाएं और चश्मा भी मुफ्त दिया जाएगा
. गंभीर मामलों में मरीजों को जिला अस्पताल या मेडिकल कॉलेज रेफर किया जाएगा
स्वास्थ्य विभाग की तैयारी
इसके लिए स्वास्थ्य विभाग ने तैयारी शुरू कर दी है. विशेषज्ञ डॉक्टरों की तैनाती कर दी गई है और जरूरी उपकरण भी पीएचसी पर भेजे जा रहे हैं. विभाग का कहना है कि इस सुविधा से हजारों मरीजों को राहत मिलेगी.
ग्रामीणों ने जताई खुशी
गांव के लोगों ने इस पहल का स्वागत किया है. उनका कहना है कि अब छोटी-छोटी आंखों की समस्या के लिए उन्हें शहर नहीं जाना पड़ेगा. गांव में ही इलाज मिल जाने से उनका समय और पैसा दोनों बचेंगे.
ये भी पढ़े-54 साल बाद खुलेगा बांके बिहारी मंदिर का खजाना, मिल सकते हैं बेशकीमती गहने और ऐतिहासिक दस्तावेज
Report – Ashwani Kumar Dubey.