कुशीनगर: रामकोला से गोरखपुर के लिये कसया होकर आज रोडवेज बस सेवा का शुभारम्भ रामकोला के विधायक विनय प्रकाश गोड़ और UPSRTC के पडरौना डिपो के ARM जयप्रकाश प्रधान द्वारा संयुक्त रूप से रामकोला तिराहे पर हरी झंडी दिखाकर किया गया. इस अवसर पर भाजपा कार्यकर्त्ता, व्यापार मंडल के लोग और अनेक नागरिक मौजूद रहे.यह बस सुबह सात बजे रामकोला से खुलकर टेकुआटार, अहिरौली, बैरिया,कसया, हाटा होते हुये गोरखपुर बस डिपो तक जायेगी तथा इसी रूट से सांयकाल छः बजे गोरखपुर से रामकोला के लिये वापसी करेगी.
Doctor Advice: कैसे बचें मोटापा, ब्लड प्रेशर और शुगर से
आज ही जिले के खड्डा टाउन से भी एक बस सेवा गोरखपुर के लिये शुरू हो रही है जो नौरंगिया, सिंगहा, बभनौली, रामकोला, कप्तानगंज, पिपराइच होते हुये गोरखपुर बस डिपो तक जायेगी और इसी रास्ते वापसी करेगी.
यह जानकारी देते हुये सहायक प्रबंधक रोडवेज पडरौना डिपो जयप्रकाश प्रधान ने बताया कि यात्रियों और जनप्रतिनिधियों की मांग पर एक बस पडरौना से रामकोला -कप्तानगंज-परतावल होते हुये चलाये जाने की योजना है जो कप्तान गंज के रेलवे फ्लाई ओवर के चालू होने के पश्चात शुरू होगा.
गौरतलब है कि आज रोडवेज ने जो दो नई बस सेवाएं शुरू क़री हैं, उनमें से रामकोला -कसया तथा खड्डा -रामकोला मार्ग कभी भी रोडवेज द्वारा सेवित नहीं रहा है.
रिपोर्ट-रितेश पांडेय