कुशीनगर: महिलाओं की सुरक्षा और सशक्तिकरण के प्रति समाज को जागरूक करने के उद्देश्य से मिशन शक्ति फेज 5.0 के अंतर्गत महिला सुरक्षा जागरूकता दौड़ का आयोजन किया गया. यह दौड़ पडरौना नगर स्थित उदित नारायण इंटर कॉलेज से शुरू होकर हनुमान विद्यालय तक संपन्न हुई, इस कार्यक्रम का शुभारंभ अपर पुलिस अधीक्षक निवेश कटियार ने हरी झंडी दिखाकर किया. दौड़ में महिला पुलिसकर्मी, एनसीसी कैडेट्स और विभिन्न स्कूलों की छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया.
महिला सुरक्षा और सशक्तिकरण का संदेश
इस आयोजन का प्रमुख उद्देश्य समाज में महिलाओं की सुरक्षा, अधिकारों और सशक्तिकरण के प्रति जन-जागरूकता फैलाना था. मिशन शक्ति अभियान के तहत पुलिस विभाग का लक्ष्य है कि हर महिला स्वयं को सुरक्षित महसूस करे और निर्भीक होकर समाज में अपनी भूमिका निभा सके. महिला सुरक्षा को लेकर मिशन शक्ति 5.0 अब जनआंदोलन का रूप ले चुका है, जिसमें प्रशासन, पुलिस और समाज के विभिन्न वर्ग मिलकर महिलाओं को जागरूक करने में जुटे हैं.
अधिकारियों की उपस्थिति और संदेश
इस अवसर पर पुलिस उपाधीक्षक बसंत कुमार, प्रभारी निरीक्षक महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन, प्रभारी निरीक्षक डायल-112, सहित अन्य विभागीय अधिकारी एवं कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे. अपर पुलिस अधीक्षक निवेश कटियार ने कहा कि “मिशन शक्ति का उद्देश्य सिर्फ सुरक्षा नहीं, बल्कि महिलाओं को आत्मनिर्भर और सशक्त बनाना है. समाज के हर व्यक्ति को इसमें योगदान देना चाहिए.”
जनभागीदारी से मिला संदेश
रैली के दौरान छात्राओं ने “नारी सुरक्षा, नारी सम्मान — मिशन शक्ति बने पहचान” जैसे नारों से पूरे शहर में माहौल को ऊर्जावान बना दिया, यह कार्यक्रम इस बात का प्रतीक बना कि जब समाज और प्रशासन मिलकर काम करते हैं, तो महिला सशक्तिकरण की दिशा में ठोस कदम बढ़ाए जा सकते हैं.
रिपोर्ट- रितेश पाण्डेय/कुशीनगर
इसे भी पढ़े- फार्मासिस्ट का फर्जीवाड़ा — मरीजों से ठगे हजारों रुपए