कुशीनगर: रामकोला कस्बे में दबंगों का कहर देखने को मिला. आधा दर्जन युवकों ने एक डॉक्टर के क्लीनिक में घुसकर जमकर मारपीट की. दबंगों ने न सिर्फ क्लीनिक में तोड़फोड़ की बल्कि वहां मौजूद व्यापारी नेता कमल कोहली को भी बुरी तरह पीटा. इस दौरान डॉक्टर विजय कुमार दुबे ने बीच-बचाव की कोशिश की तो दबंगों ने उन पर भी हमला बोल दिया और उनकी भी जमकर पिटाई कर दी. अचानक हुई इस वारदात से पूरे बाजार में अफरा-तफरी मच गई.
वीडियो वायरल, लोगों में आक्रोश
मारपीट का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. घटना के बाद पूरे इलाके में आक्रोश का माहौल है. बताया जा रहा है कि आरोपित युवक पहले भी कई बार गुंडागर्दी कर चुके हैं. इनमें से एक पर अपहरण और धोखाधड़ी जैसे मामले भी दर्ज हैं.
नामजद शिकायत
पीड़ित व्यापारी नेता ने भाजपा के सभासद दिलीप रौनियार और उसके साथियों पर मारपीट का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.
कस्बे में गुस्सा
लगातार दिनदहाड़े हो रही घटनाओं से कस्बे के लोगों में रोष है. लोग प्रशासन से कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.
इसे भी पढ़ें-किसान नेता बनकर मांगता था रंगदारी, गिरफ्तार