Advertisement

Kushinagar में मौसम की मार, बारिश ने बढ़ाई किसानों की टेंशन!

बारिश से ठप हुआ जनजीवन, बच्चों और राहगीरों को मुश्किलें बारिश का असर सुबह से लेकर देर शाम तक बना रहा. लगातार हुई हल्की बारिश के कारण ठंडक भी महसूस की गई. गांवों और कस्बों की सड़कों पर जगह-जगह कीचड़ और पानी भर गया, जिससे लोगों का निकलना मुश्किल हो गया.

किसानों के लिए चुनौती बनी बारिश, बुआई पर पड़ा असर
लगातार हो रही बारिश का सबसे अधिक असर किसानों पर पड़ा है, जिन किसानों ने धान की फसल काट ली है, वे अब धान की मड़ाई और सुखाने को लेकर परेशान हैं, जबकि जिनके खेतों में अभी फसल खड़ी है, उन्हें नुकसान का डर सता रहा है. साथ ही, सरसों की बुआई में भी देरी हो रही है, जिससे अगली फसल की तैयारी पर असर पड़ रहा है.

सरकारी क्रय केंद्रों पर खरीद शुरू न होने से बढ़ी चिंता
किसानों ने बताया कि बारिश के चलते धान की फसल को संभालना मुश्किल हो गया है और ऊपर से सरकारी क्रय केंद्रों पर अभी तक खरीदारी शुरू नहीं हुई है, जिससे आर्थिक दबाव बढ़ गया है, उन्होंने प्रशासन से अपील की है कि जल्द से जल्द खरीद प्रक्रिया शुरू की जाए और किसानों को राहत प्रदान की जाए.

किसानों की पीड़ा – “बारिश ने तोड़ी उम्मीदें”
स्थानीय किसान आलोक तिवारी, अमृतांशु सिंह गुड्डू, संजय पाण्डेय, धीरज सिंह पटेल, सत्येंद्र सिंह, निशु मोदनवाल आदि ने बताया कि लगातार बदलते मौसम ने किसानों की आर्थिक स्थिति पर गहरा असर डाला है, “इस मौसम ने हमारी मेहनत पर पानी फेर दिया है, धान की मड़ाई रुक गई है और बुआई भी समय पर नहीं हो पाएगी,” — किसानों ने कहा.

रिपोर्ट- आनन्द सिंह/खड्डा

इसे भी पढ़े- Muzaffarnagarमें लौह पुरुष की जयंती पर उमड़ा जनसैलाब