खड्डा: क्षेत्र में ड्रोन देखे जाने की खबरों ने लोगों की नींद उड़ा दी है. गांव से लेकर कस्बों तक लोग इसे चोरी और लूट से जोड़कर देख रहे हैं.
वीडियो वायरल, बढ़ी चिंता
शुक्रवार की रात ग्राम सभा सोहरौना समेत कई इलाकों में उड़ते ड्रोन का वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो गया. इसके बाद लोग तरह-तरह के अनुमान लगाने लगे.
गांव-गांव में चौकसी
गैंनही जंगल, मदनपुर सुकरौली, तुर्कहा, रामनगर, रामपुर जंगल और दरगौली के गांवों में लोग रातभर डंडे-लाठियां लेकर चौकसी कर रहे हैं. ग्रामीणों का आरोप है कि ड्रोन से घरों की रेकी की जा रही है और यह चोरी-लूट की साजिश का हिस्सा है.
पुलिस ने दी अपील
थाना प्रभारी गिरिजेश उपाध्याय ने कहा कि लोग अफवाह न फैलाएं और न ही डरें. किसी भी आपात स्थिति में पुलिस हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करें. फिलहाल ड्रोन की सच्चाई का पता लगाने के लिए जांच की जा रही है.
इसे भी पढ़े- बरेली लाठीचार्ज के बाद मुरादाबाद पुलिस का फ्लैग मार्च
रिपोर्ट- आनन्द सिंह/खड्डा