कुशीनगर (खड्डा): खड्डा थाना क्षेत्र में तीन नाबालिग बच्चों के लापता होने की सूचना मिलते ही पुलिस ने तुरंत सक्रियता और सतर्कता का परिचय दिया. मात्र 4 घंटे के भीतर पुलिस ने तीनों बच्चों को गोरखपुर रेलवे स्टेशन से सकुशल बरामद कर लिया, पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई की सराहना पूरे क्षेत्र में की जा रही है.
क्या था मामला
घटना 23 अक्टूबर 2025 की है. रात करीब 8 बजे ग्राम लखुआ लखुई निवासी शम्भू यादव (पुत्र दिवाकर यादव) और दीपक गुप्ता (पुत्र शंकर गुप्ता) ने थाना खड्डा में सूचना दी कि उनके पुत्र —आयुष यादव (12 वर्ष), विकास गुप्ता (15 वर्ष), कुश जायसवाल, (16 वर्ष, पुत्र द्वारिका जायसवाल) दोपहर करीब 1:30 बजे घर से एक साथ निकले थे और देर रात तक वापस नहीं लौटे. सूचना मिलते ही खड्डा पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बच्चों की तलाश शुरू कर दी.
4 घंटे में मिली सफलता
पुलिस टीम ने सर्विलांस और तकनीकी जांच की मदद से संभावित स्थानों पर तलाश अभियान चलाया, साथ ही सर्विलांस टीम को भी सक्रिय किया गया. इस समन्वित प्रयास के परिणामस्वरूप पुलिस ने रात के भीतर ही मात्र 4 घंटे में गोरखपुर रेलवे स्टेशन से तीनों नाबालिगों को सकुशल बरामद कर लिया.
बच्चों को परिवार को सौंपा गया
बरामदगी के बाद तीनों बच्चों को सुरक्षित उनके परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है. परिजनों ने खड्डा पुलिस की तत्परता और मानवीय संवेदनशीलता के लिए आभार जताया है.
पुलिस की सतर्कता बनी मिसाल
थाना खड्डा पुलिस की इस त्वरित और संवेदनशील कार्रवाई ने एक बार फिर यह साबित किया है कि पुलिस जब चाह ले तो किसी भी चुनौती को कुछ ही घंटों में सुलझा सकती है. क्षेत्रवासियों ने भी पुलिस की फुर्ती और जिम्मेदारीपूर्ण रवैये की प्रशंसा की है.
रिपोर्ट- आनन्द सिंह/खड्डा
यह भी पढ़े- Chhath Ghats पर सफाई और सुरक्षा की जांच, विधायक ने दिए आदेश!


























