Advertisement

खड्डा: हिन्दू बच्चे का मौलवी ने कराया धर्मपरिवर्तन, गिरफ्तार

kushinagar

खड्डा: हिन्दू नाबालिग किशोर को प्रलोभन देकर धर्मपरिवर्तन कराने वाले अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया. हनुमानगंज थाना क्षेत्र के एक व्यक्ति के जेल से छूटने पर अपने बेटे का पता कोहरगड्डी गांव के मदरसे पर होने और मदरसा के मौलवी द्वारा धर्मांतरण कराने के मामले में पुलिस ने मौलवी के विरुद्ध धर्मान्तरण कराने आदि का मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है.

हनुमानगंज थाना क्षेत्र के मंसाछपरा गांव निवासी महेन्द्र कुशवाहा दुष्कर्म के मामले में वर्षों बाद जेल से छूटकर आया. पत्नी राबड़ी देवी का धार्मिक रूप कुछ बदला बदला सा लगा. पिता ने अपने बेटे विपिन के बारे में और बदले कार्य-व्यवहार का पता लगाया तो पता चला कि खड्डा थाना क्षेत्र के कोहरगड्डी गांव स्थित मदरसे में पढ़ाई करता है.

इसे लेकर वह कोहरगड्डी मदरसे पर पहुंच धर्म परिवर्तन का आरोप लगाते हुए हंगामा किया. मौके पर पहुंची खड्डा पुलिस ने मौलाना सहित दोनों पक्षों को थाने लाकर कड़ाई से पुछताछ की तो युवक को धर्मांतरण कराने की बात सामने आई. पुलिस ने आरोपित के विरुद्ध 115 (2), 352, 351(3) BNS एवं 3/5 (1), उत्तर प्रदेश विधि विरुद्ध धर्म संपरिवर्तन प्रतिषेध अधिनियम 2021 का केस दर्ज कर सोमवार को खड्डा थाने के प्रभारी निरीक्षक गिरिजेश उपाध्याय के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम में शामिल उप निरीक्षक शर्मा सिंह यादव, एसआई शशांक राय सिपाही, विश्वजीत यादव ने आरोपी अभियुक्त मुजिबुर्हमान पुत्र मुहम्मद हुसैन निवासी पकड़ी दीक्षित थाना भिटौली जनपद महराजगंज हाल मुकाम कोहरगड्डी मदरसा प्रधानाचार्य को गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया है.

रिपोर्ट-आनन्द सिंह , तहसील खड्डा.

Parental Control V/S विश्वास का रिश्ता: Expert Advice से समझें

Expert Advice भरोसा बनाम शक: कैसे संभालें रिश्ता?