कासगंज: थाना सिढ़पुरा क्षेत्र के एक गांव के निजी स्कूल के प्रिंसिपल पर शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाने का आरोप लगा है. पीड़ित अध्यापिका ने करीब दो साल बाद प्रिंसिपल के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है. पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है.
घटना का विवरण
पीड़िता ने पुलिस को बताया कि वर्ष 2023 में वह अपेक्स स्मार्ट अकैडमी स्कूल में पढ़ाती थीं. इसी दौरान नरेशचंद्र पुत्र रामदास प्रिंसिपल के पद पर कार्यरत थे. प्रिंसिपल ने शादी का झांसा देकर उन्हें प्रेमजाल में फंसाया और शारीरिक संबंध बनाए.
शादी के दबाव और धमकियां
जब पीड़िता ने कई बार शादी का दबाव डाला तो प्रिंसिपल लगातार टालमटोल करता रहा. हाल ही में 3 अगस्त 2025 को जब उन्होंने फिर से शादी की बात की, तो नरेशचंद्र ने धमकी दी कि यदि शादी की जिद की गई तो जान से मार देगा. इसके बाद उसने मोबाइल भी बंद कर दिया.
पीड़िता ने दर्ज कराई रिपोर्ट
प्रिंसिपल की हरकतों से परेशान होकर पीड़िता ने थाने पहुंचकर उसके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई. पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दी है और सभी आवश्यक कार्रवाई कर रही है.
रिपोर्ट- अंकित गुप्ता कासगंज
इसे भी पढ़े- प्रतापगढ़ में करोड़ों की ड्रग्स तस्करी का भंडाफोड़, 2 गिरफ्तार