कासगंज: जिले में शुक्रवार की रात पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) स्वराज गुट के राष्ट्रीय अध्यक्ष कुलदीप पांडेय और उनके साथी आशीष पांडेय को गिरफ्तार कर लिया गया हैं. शनिवार दोपहर दोनों को न्यायालय में पेश किया जाएगा, जहां उनके खिलाफ आगे की कार्रवाई की संभावना है.
तीन दर्जन से अधिक आपराधिक मामले दर्ज
पुलिस के अनुसार, दोनों पर पहले से ही तीन दर्जन से ज्यादा आपराधिक मामले दर्ज हैं. एसपी कासगंज अंकिता शर्मा ने बताया कि कुलदीप पांडेय और आशीष पांडेय, थाना ढोलना क्षेत्र के गढ़ी हरनाठेर गांव के रहने वाले हैं. दोनों ने एक संगठन बनाया है, जिसका नाम भाकियू स्वराज गुट है.
एसपी का बयान
एसपी अंकिता शर्मा ने कहा कि इन लोगों का किसानों की असली समस्याओं से कोई लेना-देना नहीं है. ये केवल किसानों को गुमराह कर, उन्हें भड़काने का काम करते हैं. वर्ष 2023 में इनके कई साथियों को गैंगस्टर एक्ट के तहत सजा भी सुनाई गई थी. कुलदीप और आशीष समेत इनके परिवार के कई लोग हिस्ट्रीशीटर और गैंगस्टर की श्रेणी में आते हैं.
गिरफ्तारी पर किसान नेताओं में आक्रोश
उधर, भाकियू स्वराज गुट के राष्ट्रीय अध्यक्ष की गिरफ्तारी की खबर फैलते ही संगठन से जुड़े किसानों में आक्रोश फैल गया. किसान नेताओं ने सोशल मीडिया पर पुलिस कार्रवाई पर सवाल उठाए और विरोध जताया. फेसबुक पर कई पोस्ट लिखकर उन्होंने गिरफ्तारी को गलत बताया.
अदालत में पेशी और सुरक्षा व्यवस्था
शनिवार को जब कुलदीप और आशीष को न्यायालय में पेश किया जाएगा, तो पुलिस ने किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए सुरक्षा कड़ी कर दी है. पुलिस बल और पीएसी को तैनात किया गया है ताकि हालात पूरी तरह से नियंत्रण में रहें. यह गिरफ्तारी जिले में चर्चा का बड़ा विषय बन गई है. एक तरफ पुलिस इसे कानून-व्यवस्था मजबूत करने की कार्रवाई बता रही है, वहीं दूसरी ओर संगठन से जुड़े लोग इसे किसानों की आवाज दबाने की कोशिश कह रहे हैं.
यह भी पढ़ें:महराजगंज: अब गांव में ही मिलेगा आंखों का मुफ्त इलाज, स्वास्थ्य विभाग की नई पहल
रिपोर्ट अंकित गुप्ता कासगंज