Advertisement

कासगंज स्वराज ग्रुप का एक और आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे

कासगंज: स्वराज ग्रुप का आरोपी

कासगंज: भारतीय किसान यूनियन (स्वराज गुट) का एक और आरोपी पुलिस के शिकंजे में आ गया है. ढोलना थाना पुलिस ने आरोपी सुरजीत सत्यदर्शी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने बताया कि सुरजीत को न्यायालय में पेश किया जाएगा, जहां से उसे जेल भेजा जाएगा.

सुरजीत पर आरोप है कि वह संगठन के अन्य नेताओं के साथ मिलकर जिले में फर्जी संगठन बनाकर किसानों को गुमराह करता था और अवैध उगाही में शामिल था. पुलिस के अनुसार, इससे पहले भी स्वराज गुट के बड़े नेताओं पर कार्रवाई की जा चुकी है. राष्ट्रीय अध्यक्ष कुलदीप पांडेय, उनके छोटे भाई आशीष पांडेय और चाचा अजय पांडेय पहले ही गिरफ्तार होकर जेल भेजे जा चुके हैं.

मामला तब गरमाया जब पुलिस को सूचना मिली कि अजय पांडेय के घर पर जुआ खेला जा रहा है. छापेमारी के दौरान भाकियू स्वराज के नेताओं ने पुलिस से धक्का-मुक्की भी की थी. इसके बाद जब जांच की गई तो पता चला कि ये नेता कई आपराधिक गतिविधियों में शामिल हैं. उसी सिलसिले में सुरजीत सत्यदर्शी की गिरफ्तारी हुई है.

स्थानीय लोगों का कहना है कि सुरजीत लंबे समय से पुलिस की नजरों में था. ग्रामीण उसे मजाक में “कानून का कीड़ा” भी कहने लगे थे. उसकी गिरफ्तारी के बाद अब संगठन के अन्य नेताओं में हड़कंप मचा हुआ है.

इस कार्रवाई से साफ है कि पुलिस अब स्वराज गुट के खिलाफ सख्त रवैया अपनाए हुए है और जल्द ही बाकी आरोपियों पर भी शिकंजा कस सकती है.

रिपोर्ट अंकित गुप्ता कासगंज

ये भी पढ़ें : इलाहाबाद हाईकोर्ट का आदेश: जफर अली पर कार्रवाई पर फिलहाल रोक