Advertisement

जम्मू: मृतकों के परिजनों और घायलों से मिले मंत्री, मदद का ऐलान

मुजफ्फरनगर: राज्य मंत्री नरेंद्र कश्यप ने जम्मू वैष्णो देवी में हादसों के मृतकों और घायलों के लिए मदद का ऐलान किया. मृतकों के परिवार को 50-50 हजार रुपए निजी तौर पर और 09 लाख रुपए साइन बोर्ड और राज्य आपदा समिति से दिलवाने का भी एलान किया.

जमुई: साहेब, आपकी चुप्पी का राज क्या है? बालू माफियाओं का आतंक बरकरार

Relationship Stress: क्या है कारण, समाधान Expert से जानें

जिलाधिकारी मुजफ्फरनगर, मुख्य चिकित्सा अधिकारी और मेडिकल कॉलेज के अध्यक्ष गौरव स्वरूप को निजी तौर पर मदद के निर्देश दिए. माता वैष्णो देवी हादसे में मुजफ्फरनगर और उसके आसपास के इलाकों में रहने वाले 6 प्रजापति और एक कश्यप समाज के परिवार का हाल-चाल जानने के लिए जनपद पहुंचे उत्तर प्रदेश सरकार के स्वतंत्र प्रभार राज्यमंत्री नरेंद्र कश्यप ने कड़े फैसले लेते हुए कई प्रमुख निर्देश दिए हैं. उन्होंने प्रजापति समाज के छह लोग जिसमें रामवीर, अंजलि, ममतेश, आकांक्षा दीपेश और आनंद शामिल हैं. तो वहीं कार्तिक कश्यप को लेकर भी बड़ी मदद की घोषणा की है. उन्होंने तत्काल जिलाधिकारी मुजफ्फरनगर से वार्ता करते हुए घायलों एवं मृतकों के परिवार के लिए मदद एवं जो भी संभावनाएं हैं , उसे पूरा करने का निर्देश दिया है.

वहीं उत्तर प्रदेश सरकार के स्वतंत्र प्रभार राज्य मंत्री नरेंद्र कश्यप ने साइन बोर्ड और राजस्व आपदा समिति को जिलाधिकारी के माध्यम से निर्देश दिलवाया है कि 09 लाख मृतकों के परिवार को तत्काल दिलवाया जाए. इसी के साथ मंत्री नरेंद्र कश्यप ने भी बड़ा दिल दिखाते हुए 50-50 हजार की आर्थिक मदद अपने निजी स्तर से प्रदान करने का ऐलान किया है. साथ ही जिलाधिकारी मुजफ्फरनगर, मुख्य चिकित्सा अधिकारी मुजफ्फरनगर और गौरव स्वरूप अध्यक्ष मेडिकल कॉलेज से घायलों और पीड़ित परिवारों को हर संभव मदद समय रहते करने का निर्देश दिया गया है. माननीय राज्य मंत्री नरेंद्र कश्यप ने निजी तौर पर मदद की घोषणा की.

रिपोर्ट- रोहन त्यागी, वेस्ट यूपी हेड