Advertisement

शिक्षक MLC चुनाव को लेकर हाजी तस्लीम अहमद का बड़ा बयान

बिजनौर: समाजवादी पार्टी के शिक्षक एमएलसी प्रत्याशी हाजी दानिश अख्तर का नजीबाबाद के लोकप्रिय विधायक हाजी तस्लीम अहमद ने गर्मजोशी से स्वागत किया. इस दौरान विधायक ने फूल-मालाएं पहनाकर उनका अभिनंदन किया और आगामी शिक्षक एमएलसी चुनाव में पार्टी की जीत के प्रति पूर्ण विश्वास जताया.

“हाजी दानिश शिक्षकों की सच्ची आवाज़ हैं” — विधायक तस्लीम अहमद

नजीबाबाद विधानसभा से लगातार तीसरी बार विधायक बने तस्लीम अहमद ने कहा कि “समाजवादी पार्टी का हर कार्यकर्ता तन, मन और धन से चुनाव अभियान में जुटेगा. हाजी दानिश अख्तर शिक्षकों की सच्ची आवाज़ और संघर्ष का प्रतीक हैं। उन्होंने शिक्षकों के अधिकारों और सम्मान के लिए हमेशा संघर्ष किया है। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने उन पर जो भरोसा जताया है, उसे हम टूटने नहीं देंगे.”

उन्होंने आगे कहा, “इस बार शिक्षक एमएलसी चुनाव में समाजवादी पार्टी की ही जीत होगी, क्योंकि जनता और शिक्षक वर्ग पूरी तरह हाजी दानिश अख्तर के साथ खड़ा है.”

सपा कार्यकर्ताओं में उत्साह

कार्यक्रम के दौरान सपा कार्यकर्ताओं में जबरदस्त जोश देखने को मिला. “अखिलेश यादव ज़िंदाबाद, हाजी दानिश अख्तर ज़िंदाबाद, समाजवादी पार्टी ज़िंदाबाद” के नारों से पूरा परिसर गूंज उठा. विधायक तस्लीम अहमद ने कहा कि सपा सदैव शिक्षकों, किसानों और नौजवानों की आवाज रही है, और इस चुनाव में हर कार्यकर्ता पूरी निष्ठा से हाजी दानिश अख्तर की विजय सुनिश्चित करेगा.

शिक्षकों के संघर्ष की आवाज — हाजी दानिश अख्तर

अपने संबोधन में हाजी दानिश अख्तर ने कहा कि यह चुनाव शिक्षकों के अधिकार और स्वाभिमान की लड़ाई है. उन्होंने कहा “शिक्षक समाज देश का निर्माता है. समाजवादी पार्टी हमेशा शिक्षकों के सम्मान और अधिकारों के लिए प्रतिबद्ध रही है.
मैं इस लड़ाई को पूरे दमखम के साथ लड़ूंगा और जीतकर शिक्षकों की आवाज़ को विधान परिषद में मजबूती से उठाऊंगा”
उन्होंने विधायक तस्लीम अहमद और सपा कार्यकर्ताओं का आभार जताया और कहा कि उनका स्नेह व विश्वास ही उनकी असली ताकत है.

रिपोर्ट फहीम अख़्तर बिजनौर उत्तर प्रदेश

इसे भी पढ़े- ब्रज में दो दिन तक गूंजेगा गोवर्धन पूजा का पर्व