रविवार को वृंदावन स्थित विश्वप्रसिद्ध बांके बिहारी मंदिर में अचानक अत्यधिक भीड़ उमड़ने से अफरा-तफरी मच गई. दर्शन के लिए उमड़े हजारों श्रद्धालुओं की धक्का-मुक्की के बीच तीन बुजुर्ग महिला श्रद्धालु बेहोश हो गईं, जिससे माहौल तनावपूर्ण हो उठा, कई लोगों को दर्शन किए बिना ही लौटना पड़ा.
भीड़ में तीन महिलाएं अचेत
भीड़ का दबाव इतना ज्यादा था कि सुबह से ही लाइन में लगे श्रद्धालुओं को संभालना मुश्किल हो गया. बेहोश होने वाली महिलाएं पूनम देवी (56), रेवाड़ी (हरियाणा): सुबह 10:30 बजे गली नंबर-1 में लगी लाइन में धक्का-मुक्की के चलते बेहोश हो गईं. भीड़ इतनी घनी थी कि सुरक्षा कर्मियों को उन्हें निकालने में लगभग डेढ़ घंटे लग गए. पूनम सिटी (75), दिल्ली: करीब 11 बजे अचानक ब्लड प्रेशर गिरने से अचेत हो गईं, परिवारजन उन्हें जिला संयुक्त चिकित्सालय लेकर गए. ऋतु (62), नोएडा: भीड़ के भारी दबाव के कारण तबीयत बिगड़ी और बेहोश होकर गिर पड़ीं.

अस्पताल में मिला उपचार
सीएमएस डॉ. वंदना अग्रवाल ने बताया कि तीनों महिलाओं को हाइपरटेंशन, कमजोरी और भीड़ के तनाव के कारण समस्या हुई थी, उनका समय पर उपचार किया गया और स्थिति स्थिर होने पर घर भेज दिया गया.
भीड़ प्रबंधन पर उठे सवाल
इस घटना ने एक बार फिर मंदिर प्रशासन और पुलिस की भीड़ नियंत्रण व्यवस्थाओं पर सवाल खड़े कर दिए हैं, श्रद्धालुओं की सुरक्षा और भीड़ प्रबंधन के लिए मजबूत व्यवस्था की आवश्यकता एक बार फिर सामने आई है, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएँ न हों.
इसे भी पढ़े-मथुरा प्रशासन ने उत्कृष्ट BLO को दिया स्पेशल अवॉर्ड!

























