Advertisement

Ghaziabad में धुंध की चादर, जहरीली हवा से हालात बदतर

गाजियाबाद: शहर में प्रदूषण का स्तर लगातार बढ़ता जा रहा है और बुधवार सुबह गाजियाबाद घनी धुंध की चादर में ढका नजर आया. एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) कई इलाकों में 451 तक पहुंच गया, जो ‘गंभीर’ श्रेणी में आता है, जहरीली हवा ने आम लोगों का सांस लेना मुश्किल कर दिया है.

प्रशासन की ओर से नर्सरी से 5वीं तक ऑनलाइन क्लास संचालित करने के निर्देश दिए गए थे, लेकिन कई बड़े निजी स्कूलों ने आदेशों का पालन नहीं किया और बच्चों को स्कूल बुलाया, इससे छोटे बच्चों में स्वास्थ्य जोखिम और बढ़ गया है.

शहर के मुख्य इलाकों में प्रदूषण का स्तर बेहद चिंताजनक रहा इंदिरापुरम: AQI 416, संजय नगर: AQI 449, वसुंधरा: AQI 420, लोनी: AQI 451 गाजियाबाद का औसत AQI 430 दर्ज किया गया, जो ‘बहुत खराब’ श्रेणी में शामिल है, इसके बावजूद GRAP-3 (ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान) लागू होने से प्रदूषण में कोई ठोस सुधार नहीं दिखा है.

जल छिड़काव, सड़कों की सफाई, और प्रदूषणकारी वाहनों पर कार्रवाई जारी है, लेकिन हालात में खास बदलाव नहीं आया,
अब यह देखना अहम होगा कि प्रशासन आने वाले दिनों में प्रदूषण नियंत्रण के लिए क्या नई रणनीति अपनाता है और क्या सख्त कदम उठाए जाते हैं.

यह भी पढ़े- http://गाजियाबाद : ‘हत्यारा’ फैक्ट्री मालिक फरार, कब होगा गिरफ्तार?