Advertisement

हमीरपुर ने बनाया रिकॉर्ड! CM Dashboard रैंकिंग में पहला स्थान

हमीरपुर जिले ने एक ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की है, मुख्यमंत्री डैशबोर्ड रैंकिंग में हमीरपुर ने पूरे प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त किया है. सितंबर माह के मूल्यांकन में जिले को यह सफलता विकास कार्यों, राजस्व प्रशासन और सरकारी योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन के आधार पर मिली है. इस उल्लेखनीय उपलब्धि के पीछे जिलाधिकारी घनश्याम मीणा का कुशल नेतृत्व और दूरदर्शी मार्गदर्शन मुख्य कारण रहा है.


हमीरपुर को मिले 93.20 प्रतिशत अंक

मुख्यमंत्री डैशबोर्ड की शुक्रवार को जारी रैंकिंग के अनुसार, हमीरपुर को कुल 93.20% अंक प्राप्त हुए हैं. इस रैंकिंग में विभिन्न विभागों के प्रदर्शन, विकास योजनाओं की प्रगति, राजस्व व तकनीकी कार्यों की समयबद्धता और जनता को लाभ पहुंचाने की दक्षता का मूल्यांकन किया गया था. हमीरपुर ने सभी मानकों पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए प्रदेश के अन्य जनपदों को पीछे छोड़ दिया.


इन योजनाओं में मिला 100/100 अंक

हमीरपुर जिले ने निम्नलिखित योजनाओं में शत-प्रतिशत अंक (100/100) प्राप्त कर उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है —

  • पं. दीनदयाल उपाध्याय सोलर स्ट्रीट लाइट योजना
  • पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना
  • सोलर स्ट्रीट लाइट बीकेएस ग्राम उन्नति योजना
  • एकीकृत बागवानी विकास मिशन
  • पर ड्रॉप मोर क्रॉप (माइक्रो इरिगेशन)
  • खराब ट्रांसफार्मर शिकायत निवारण प्रणाली
  • दैनिक विद्युत आपूर्ति
  • कृषि रक्षा रसायन डीबीटी योजना
  • प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि
  • प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना
  • पीएम कुसुम योजना
  • बीज डीबीटी योजना
  • प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण)
  • मुख्यमंत्री आवास योजना (ग्रामीण)
  • मनरेगा एवं भवन/सड़क निर्माण कार्य
  • 102 व 108 एंबुलेंस सेवाएं एवं चिकित्सा सुविधाएं
  • दूध मूल्य भुगतान
  • दिव्यांग पेंशन एवं निराश्रित महिला पेंशन
  • जल जीवन मिशन
  • पंचम राज्य वित्त आयोग
  • शौचालय निर्माण व सामाजिक वनीकरण
  • ऑपरेशन कायाकल्प व निराश्रित गोवंश संरक्षण योजना
  • शादी अनुदान योजना एवं मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना
  • मुख्यमंत्री मत्स्य संपदा योजना व प्रोजेक्ट अलंकार
  • कन्या विवाह सहायता योजना

इन सभी योजनाओं में हमीरपुर को ‘A ग्रेड’ प्राप्त हुआ है.


राजस्व और तकनीकी विभागों में भी शानदार प्रदर्शन

हमीरपुर ने न सिर्फ विकास योजनाओं में बल्कि राजस्व एवं तकनीकी विभागों में भी शानदार प्रदर्शन किया है।
जिले ने निम्नलिखित कार्यों में शत-प्रतिशत सफलता प्राप्त की —

  • डिजिशक्ति योजना का क्रियान्वयन
  • राइट ऑफ वे (Right of Way)
  • राजस्व प्राप्ति एवं लक्ष्य पूर्ति
  • पेट्रोल पंप सत्यापन और मुद्रांकन कार्य
  • मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना सहायता योजना
  • मंडी आय व आवक प्रबंधन
  • औषधि विक्रय लाइसेंस व ट्रेड सर्टिफिकेट जारी करना
  • एलओआई (LOI) हेतु ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया
  • कृषि भूमि से गैर-कृषि उपयोग परिवर्तन
  • अधिवास, आय व जाति प्रमाण पत्र जारी करना
  • ई-खसरा व अभिलेख त्रुटि सुधार कार्य
  • एकीकृत आपदा राहत प्रबंधन प्रणाली
  • निर्विवाद उत्तराधिकार प्रमाण पत्र
  • भूलेख एवं भू-आवंटन पट्टा डैशबोर्ड का अद्यतन
  • मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष का प्रबंधन

इन सभी कार्यक्रमों में हमीरपुर को A ग्रेड प्रदान किया गया है, जो जिले की प्रशासनिक दक्षता और योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन को दर्शाता है.


डीएम घनश्याम मीणा का योगदान रहा अहम

जिलाधिकारी घनश्याम मीणा के नेतृत्व में हमीरपुर प्रशासन ने योजनाओं की मॉनिटरिंग और क्रियान्वयन की सतत समीक्षा की, उन्होंने प्रत्येक विभाग को स्पष्ट दिशा-निर्देश दिए कि सरकारी योजनाओं का लाभ समयबद्ध रूप से हर पात्र व्यक्ति तक पहुंचे उनके नेतृत्व में जिले ने विकास की दिशा में निरंतर प्रगति की है, जिससे हमीरपुर प्रदेश का ‘मॉडल डिस्ट्रिक्ट’ बनता जा रहा है.

इसे भी पढ़े- त्योहारों से पहले अलर्ट मोड पर प्रशासन — पटाखा फैक्ट्रियों की जांच तेज!