Advertisement

तैरता मिला महिला का शव, मचा हड़कंप, पुलिस ने दफनाया

hamirpur news

हमीरपुर: मुस्करा थानाक्षेत्र के बिहूंनी गांव के पास बहने वाली बिरमा नदी में अज्ञात महिला का शव मिलने की सूचना से हड़कंप मच गया. सूचना पर पुलिस ने मौके पर जाकर शव को नदी से निकालकर किनारे गड्ढा करवा कर दफना दिया.

Politics : रैली की जगह राहुल ने क्यों चुनी पदयात्रा? — पीछे है बड़ा सियासी दांव!

थाना प्रभारी निरीक्षक योगेश तिवारी ने बताया कि उनको बिहूंनी गांव के ग्रामीणों से सूचना मिली कि बिरमा नदी में पुल के पास किसी अज्ञात महिला का शव नदी में तैर रहा है. सूचना मिलने पर इंस्पेक्टर पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों की मदद से शव को बाहर निकलवाया. बताया कि शव 2 से 3 दिन पुराना प्रतीत हो रहा है और शव का पोस्टमार्टम हो चुका है. जिसकी शिनाख्त नहीं हो पाई.

पहले पफ से नशे की लत तक: Teenagers कब और कैसे फंसते हैं?

सूचना पर नायब तहसीलदार सत्य प्रकाश वर्मा, फील्ड यूनिट हमीरपुर की टीम पहुंची और आवश्यक कार्रवाई करते हुए नायब तहसीलदार की मौजूदगी में जेसीबी मशीन से गड्ढा खुदवाकर महिला के शव को मिट्टी में दफना करा दिया गया. नायब तहसीलदार ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद लोग शव का जल प्रवाह कर देते हैं. जिसके चलते इस प्रकार की शव नदी में अक्सर मिलते हैं. जबकि नदी में शव प्रवाह पूर्ण रूप से प्रतिबंधित है.