गोवा के एक शिपयार्ड (जहाज निर्माण केंद्र) में गुरुवार शाम वेल्डिंग कार्य के दौरान हुए विस्फोट में उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले के युवक अभिषेक पासवान की दर्दनाक मौत हो गई. अभिषेक, खड्डा तहसील क्षेत्र के ग्राम सभा मदनपुर सुकरौली निवासी गिरीश पासवान के पुत्र थे.
वेल्डिंग के दौरान अचानक हुआ धमाका
जानकारी के मुताबिक, 17 अक्टूबर की शाम करीब 5:30 से 6:10 बजे के बीच मजदूर सीमित जगह में वेल्डिंग का कार्य कर रहे थे. जहाज पर हाल ही में पेंट किया गया था और बंद कक्ष में वाष्पशील गैसें जमा हो गई थीं, जो वेल्डिंग की चिंगारी से प्रज्वलित होकर विस्फोट का कारण बनीं, विस्फोट इतना भीषण था कि पास में मौजूद मजदूरों को गंभीर चोटें आईं, जबकि अभिषेक पासवान गंभीर रूप से झुलस गए.
गोवा मेडिकल कॉलेज में तोड़ा दम
विस्फोट के बाद अभिषेक को तत्काल गोवा मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (GMC), बम्बोलिम में भर्ती कराया गया. डॉक्टरों ने उन्हें बचाने की पूरी कोशिश की, लेकिन गंभीर जलन और आंतरिक चोटों के कारण अभिषेक ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया, अस्पताल प्रशासन ने हादसे की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी, जिसके बाद जांच की प्रक्रिया शुरू की गई है.
परिवार में मचा कोहराम, गांव में मातम का माहौल
जैसे ही यह खबर मदनपुर सुकरौली गांव पहुंची, परिवार में कोहराम मच गया. अभिषेक के घर पर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी और हर किसी की आंखें नम हो गईं. परिजनों का कहना है कि अभिषेक परिवार में छह भाइयों में सबसे छोटे थे और करीब एक साल पहले एक बड़े भाई की भी मौत हो चुकी है, अब इस घटना ने परिवार पर एक और दुख का पहाड़ तोड़ दिया है.
कामकाजी स्थलों की सुरक्षा पर सवाल
यह हादसा एक बार फिर औद्योगिक और निर्माण स्थलों पर सुरक्षा उपायों की पोल खोलता है. विशेषज्ञों के अनुसार, सीमित और बंद स्थानों में वेल्डिंग कार्य के दौरान पर्याप्त वेंटिलेशन और गैस मॉनिटरिंग सिस्टम अनिवार्य होता है, लेकिन अधिकतर जगह इन नियमों की अनदेखी की जाती है. यदि सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन किया गया होता, तो शायद अभिषेक की जान बचाई जा सकती थी.
न्याय और आर्थिक सहायता की मांग
स्थानीय लोगों और सामाजिक संगठनों ने सरकार से मांग की है कि अभिषेक के परिवार को उचित आर्थिक सहायता दी जाए और हादसे की गंभीर जांच कर जिम्मेदार अधिकारियों और ठेकेदारों पर सख्त कार्रवाई की जाए, परिवार के लोगों ने कहा कि “हमारे बेटे ने अपनी मेहनत से घर चलाया, लेकिन अब हमें सिर्फ न्याय चाहिए.”
इसे भी पढ़े- मूर्ति विसर्जन विवाद: Policeman Attacked, कई लोग घायल
रिपोर्ट- आनन्द सिंह/खड्डा


























