Advertisement

गाज़ियाबाद पुलिस ने दीपक के शूटर कैलाश को मुठभेड़ के बाद किया गिरफ़्तार

गाजियाबाद स्वाट टीम व टीला मोड पुलिस ने देर रात शुक्रवार को एक कुख्यात अपराधी को मुठभेड़ के बाद गिरफ़्तार किया हैं. अपराधी कैलाश दिल्ली जेल में बंद दीपक अगरौला का शूटर है जो कि खनन के लिए लगातार लोगों को धमका कर रंगदारी की मांग कर रहा था. मौके से एक पिस्टल मोबाइल और काले रंग की स्प्लेंडर बाइक बरामद हुई है घायल की अस्पताल में भर्ती कराए गए.

मंडोली जेल में बंद है दीपक अगरौला

गाजियाबाद में ट्रॉनिका सिटी पर पचायरा खनन स्थान पर चल रहे खनन पर लगातार रंगदारी मांगी जा रही थी. ACP शालीमार गार्डन अतुल कुमार सिंह ने बताया कि दीपक अगरौला जो ट्रॉनिका सिटी थाना क्षेत्र के अगरौला का रहने वाला है और यह इस समय दिल्ली की मंडोली जेल में बंद है और जेल से ही ठेकेदारों से दीपक अपने शूटर कैलाश व अन्य लोगों से धमका कर गाड़ी भरवाने के लिए 1 लाख प्रति महीने की रंगदारी मांग रहे थे ठेकेदार द्वारा पैसा ना देने पर हत्या की धमकी दी गई थी।

Bihar Election : एक उम्मीदवार गायब, दूसरा नॉमिनेशन कैंसिल… अब दानापुर में BJP और RJD आमने-सामने!
Bihar Election : एक सीट… दो सिंबल… और उम्मीदवार वही! नवीन कुमार ने VIP और RJD से भरा नामांकन!

पुलिस पर फायरिंग कर

ACP शालीमार गार्डन अतुल कुमार सिंह ने बताया कि शुक्रवार दिन रात स्वाट टीम गाजियाबाद व थाना टीला मोड़ पुलिस द्वारा कोयल एंक्लेव के नज़दीक चेकिंग की जा रही थी उसी दौरान रोड पर पुलिस ने बाइक सवार को रोकने का प्रयास किया लेकिन रुकने की जगह बाईक सवार भागने लगा और हड़बड़ाहट में पेड़ से बाइक टकरा दी और पैदल पंचशील की तरफ़ भागने लगा पुलिस के द्वारा पीछा किया जाने पर पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी आत्मरक्षार्थ पुलिस द्वारा जवाबी फायरिंग में कैलाश के पैर में गोली लगी।

कैलाश ने बताया कि मेरे गांव का दीपक मंडोली जेल में बंद है दीपक ने जेल से उसके पास फोन करके बताया था कि पचायरा खनन पट्टी पर ठेकेदार को धमका कर दीपक के हिसाब से रेत की गाड़ी भरवाने और 1 लाख रुपए रंगदारी के लिए बोला था जहां शूटर कैलाश ने अपने साथियों के साथ रंगदारी मांगनी शुरू कर दी ।

रिपोर्ट-अम्बुज उपाध्याय