गाजियाबाद पुलिस कमिश्नरेट के थाना शालीमार गार्डन में पुलिस एनकाउंटर में दो कुख्यात लुटेरे गिरफ्तार किए गए इनमें से एक बदमाश जोगिंदर बली के पैर में गोली लगने के बाद पकड़ा गया जिस पर 30 से अधिक केस दर्ज है पुलिस ने मौके से हथियार और मोटरसाइकिल बरामद की.
Peer Pressure: देखो तुम्हारे दोस्त ने ये कर लिया, तुम क्यों नहीं?
पुलिस कमिश्नरेट गाजियाबाद के थाना शालीमार गार्डन इलाके में शनिवार सुबह एक एनकाउंटर के बाद पुलिस ने दो कुख्यात बदमाशों को गिरफ्तार किया है इनमें से एक बदमाश जोगिंदर बली उर्फ जोगेंद्र बली को पैर में गोली लगने के बाद घायल अवस्था में पकड़ा गया है . जोगिंदर बागपत जिले का निवासी है और एनसीआर क्षेत्र का सबसे बड़ा लुटेरा माना जा रहा है उसके खिलाफ लूट और चोरी की 30 से अधिक मामले दर्ज हैं .
Expert Advice भरोसा बनाम शक: कैसे संभालें रिश्ता?
कैसे हुआ एनकाउंटर
शनिवार सुबह शालीमार गार्डन थाना क्षेत्र की टीम एसीपी अतुल कुमार सिंह के नेतृत्व में DAV कट के पास वाहनों की चेकिंग कर रही थी इस दौरान बाइक पर दो संदिग्ध लोहिया पार्क की तरफ से आते दिखाई दिए पुलिस ने उन्हें रोकने के लिए टोर्च की रोशनी मारी लेकिन दोनों नहीं रुके और बाइक की गति बढ़ाकर BSNL ऑफिस की ओर भागने लगे इसी दौरान बाइक पर पीछे बैठे बदमाश ने पुलिस पर पिस्टल से कई राउंड फायर किए
बदमाशों की पहचान
शालीमार गार्डन थाना पुलिस ने बदमाशों का पीछा किया और बारिश के कारण सड़क पर पानी भरा होने से बदमाशों की बाइक फिसल गई दोनों बदमाश पैदल भागने लगे पुलिस की जवाबी फायरिंग में एक बदमाश के पैर में गोली लगी जिसे घायल अवस्था में मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया दूसरे बदमाश को गली में घेर कर पकड़ा गया पकड़े गए बदमाश में से एक ने अपना नाम कालू उर्फ कृष्णा निवासी गांव राजपुर तहसील लोनी गाजियाबाद बताया घायल बदमाश की पहचान जोगिंदर बली उर्फ़ जोगेंद्र बली निवासी गांव बली जिला बागपत के रूप में हुई है पुलिस ने मौके से एक बाइक और एक पिस्तौल और चार कारतूस बरामद किए हैं.
46 साल का है अपराधी जोगिंदर बाली
पुलिस ने बताया कि जोगिंदर बली 46 साल का है और बेहद शातिर अपराधी है वह इतने एक्सपर्ट तरीके से अपराध करता था कि एक हाथ से 70 से 80 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से बाइक चलाते हुए दूसरे हाथ से महिलाओं के कानों में कुंडल और गले से चेन झपट लेता था वह एक शहर में लूट की वारदात को अंजाम देने के बाद तुरंत दूसरे शहर में फरार हो जाता था जिससे पुलिस को पकड़ने में मुश्किल होती थी , उसका साथी कल्लू उर्फ़ कृष्णा भी उसके साथ मिलकर दिल्ली NCR में राह चलती महिलाओं की चैन छीनता था, इनकी गिरफ्तारी के बाद सिर्फ़ गाज़ियाबाद पुलिस को ही नहीं पूरे NCR पुलिस राहत की सांस अवश्य ली हैं.
रिपोर्ट- अम्बुज उपाध्याय