गाजियाबाद पुलिस कमिश्नरेट में अपराधियों पर सख्ती बढ़ गई है. बीते 243 दिनों में 124 मुठभेड़ हुई हैं जिसमें 211 बदमाश गिरफ्तार और 152 अपराधी मुठभेड़ के बाद गिरफ़्तार किए गए हैं. गाजियाबाद पुलिस एफआईआर की कॉपी घर पहुंचा रही है. थानों में बच्चों को टॉफी दी जा रही है जबकि बदमाशों पर गोली चलाई जा रही है.
गाज़ियाबाद पुलिस बदमाशों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रही है. एक तरफ जहां पुलिस आयुक्त ने पुलिसकर्मियों को आम जनता से विनम्र व्यवहार से पेश आने के लिए कहा है वहीं बदमाशों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं. गाज़ियाबाद में अपराध नियंत्रण एवं कानून व्यवस्था करने तथा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध जीरो टॉलरेंस की नीति की दृष्टिगत कमिश्नरेट गाजियाबाद पुलिस द्वारा वर्ष 2025 के प्रारंभ से अब तक की गई कार्यवाही में कानून व्यवस्था को सुदृढ़ करने की दिशा में एक उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई है जिसमें दिनांक 01/01 2025 से 31 8.2025 तक कुल 243 दिनों में गाजियाबाद पुलिस द्वारा 124 मुठभेड़ के दौरान 211 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है.
Ghaziabad: कुख्यात अपराधी का एनकाउंटर, 30 से अधिक मुकदमें दर्ज
पहले पफ से नशे की लत तक: Teenagers कब और कैसे फंसते हैं?
इनमें से 152 अपराधी मुठभेड़ के दौरान घायल भी हुए आम जनता सुरक्षा की भावना को सुदृढ़ करना संगठित एवं ग्रुप बंद अपराध पर प्रभावी नियंत्रण अपराधियों में कानून का भय उत्पन्न हो तथा कमिश्नरेट गाजियाबाद में सुरक्षित एवं अपराध मुक्त प्रवेश स्थापित करने के लिए गाजियाबाद पुलिस ने अपना प्रमुख उद्देश्य बनाया हुआ.
इसी क्रम में कमिश्नरेट गाजियाबाद पुलिस द्वारा लूट, हत्या, स्नैचिंग ,चोरी एवं अन्य संगीत अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण करने के लिए निर्मित रूप से विशेष अभियान चलाए जा रहे जिसके दौरान ऐसे अपराधों में सम्मिलित संयुक्त अपराधियों की पहचान कर उनके विरुद्ध त्वरित एवं निर्णायक कार्रवाई की जाती रही है इन अभियानों के दौरान पुलिस बल द्वारा मैन्युअल इनपुट एवं तकनीकी संसाधनों का प्रभावी उपयोग जैसे सीसीटीवी निगरानी डिजिटल इंटेलिजेंस एवं गठित विशेष टीमों की सक्रियता द्वारा महत्वपूर्ण भूमिका निभाई गई पुलिस की सतर्कता एवं रणनीतिक निगरानी के चलते कई सक्रिय गिरोहों पर प्रभावी अंकुश लगाने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई है तथा ऐसे ही गिरोहों के सदस्यों की गिरफ्तारी की गई उपरोक्त कार्रवाई न केवल अपराधियों के मनोबल को तोड़ने में सफल रही बल्कि आमजन की सुरक्षा एवं विश्वास की भावना भी सुदृढ़ रही .
243 दिनों में हुई पुलिस मुठभेड़ घटनाओं का विवरण निम्न प्रकार है…
गाजियाबाद नगर जोन मुठभेड़ 29 घायल अपराधी 32 गिरफ्तार किए गए कल अपराधी 43
ट्रांस हिंडन जोन मुठभेड़ की संख्या 41 घायल अपराधों की संख्या 47 गिरफ्तार किए गए कल अपराधियों की संख्या 66
ग्रामीण जोन मुठभेड़ की संख्या 54 घायल अपराधियों की संख्या 73 गिरफ्तार किए गए कल अपराधों की संख्या 102
Report: अम्बुज उपाध्याय