मुरादाबाद: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में खाद्य सुरक्षा विभाग ने अवैध खाद्य पदार्थ निर्माण करने वालों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए बिना लाइसेंस चल रहे घी के कारखाने पर छापा मारा और उसे सील कर दिया. कार्रवाई के दौरान करीब डेढ़ क्विंटल (155.7 किग्रा) घी जब्त किया गया, जिसकी बाजार कीमत लगभग ₹78,250 बताई जा रही है.
देवापुर में छापा
सहायक आयुक्त खाद्य-II मुरादाबाद और मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी के नेतृत्व में टीम ने थाना कटघर क्षेत्र के ग्राम देवापुर में छापेमारी की, यहां मोहन पुत्र तस्वीर हुसैन के घर में बिना लाइसेंस के घी बनाने का अवैध धंधा चल रहा था. टीम ने मौके से घी के पांच नमूने लिए और पूरे कारखाने को सील कर दिया.
जिलेभर में सघन अभियान
सोमवार को जिलेभर में कुल 16 प्रतिष्ठानों का निरीक्षण किया गया, इनमें से 12 खाद्य पदार्थों के नमूने जांच के लिए एकत्र किए गए. प्रमुख नमूनों में शामिल हैं:
बलदेवपुरी स्थित राधा कृष्ण डेयरी एंड स्वीट्स से लड्डू
बांस मंडी से शकरपारा
खुट खेड़ा गांव से रसगुल्ला
ढकिया पीरु गांव से गुड़ और बर्फी
मेंहलोली गांव से क्रीम
मिलावटखोरों पर प्रशासन का सख्त रुख
खाद्य सुरक्षा विभाग ने साफ कहा है कि अवैध और असुरक्षित खाद्य पदार्थ बनाने वालों के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी, यदि जांच में नमूने मिलावटी या असुरक्षित पाए जाते हैं, तो संबंधित कारोबारियों के खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई, जिसमें जुर्माना और जेल दोनों शामिल हैं, की जाएगी.
लोगों में जागरूकता की अपील
विभाग ने आम नागरिकों से अपील की है कि खाद्य पदार्थ खरीदते समय पैकिंग, लाइसेंस नंबर और ब्रांड की जांच करें. किसी भी संदिग्ध खाद्य वस्तु या मिलावटी सामग्री की सूचना तुरंत खाद्य सुरक्षा विभाग या जिला प्रशासन को दें.
अभियान का संदेश
मुरादाबाद प्रशासन ने साफ संकेत दिए हैं कि जिले में मिलावटखोरों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा.सहायक आयुक्त खाद्य ने कहा कि यह कार्रवाई केवल शुरुआत है और आगे भी कई क्षेत्रों में छापेमारी और अवैध इकाइयों को बंद करने का अभियान जारी रहेगा.
इसे भी पढ़े- मुजफ्फरनगर में दीपावली से पहले अवैध पटाखों पर बड़ा छापा