Advertisement

फतेहपुर: बिफरीं विधायक पल्लवी पटेल, बाइक से पहुंचीं पीड़ित परिवार के गांव

फतेहपुर: फतेहपुर जिले के धाता क्षेत्र के अजरौली गांव में हुई केशपाल पटेल की हत्या के मामले ने राजनीतिक सरगर्मी तेज कर दी है. गुरुवार को विधायक पल्लवी पटेल अचानक गांव पहुंचीं. खास बात यह रही कि वे बाइक से आईं और चेहरे को कपड़े से ढक रखा था, ताकि उनकी पहचान न हो सके.

Rohtas : कोर्ट में पुलिस वाले बोले – पत्रकार जी Sorry!

मौके पर पहुंचकर विधायक ने मृतक के परिजनों से मुलाकात की और पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली. इस दौरान उन्होंने मौके पर मौजूद प्रशासनिक अधिकारियों से सख्त लहजे में सवाल-जवाब किए और पुलिस की कार्यशैली पर नाराजगी जताई.

Bagaha : समस्या प्रशासन की, सज़ा पत्रकारों की – ये है बगहा का नया कानून!

घटना की जानकारी मिलते ही एसडीएम खागा और धाता थाना प्रभारी (एसओ) भी अजरौली गांव पहुंच गए. पुलिस टीम ने घटनास्थल पर छानबीन की और मामले की जांच-पड़ताल शुरू कर दी है.

Munger : हर घंटे 2 सेंटीमीटर बढ़ रही गंगा…SDRF ने कराया गांव खाली!

विधायक पल्लवी पटेल ने कहा कि क्षेत्र में बढ़ते अपराध और पुलिस की लापरवाही चिंता का विषय है. उन्होंने पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने का भरोसा दिया और मामले में निष्पक्ष जांच की मांग उठाई.