मुरादाबाद: ब्लैकमेलिंग और रंगदारी वसूली के मामले में गिरफ्तार किए गए कथित पत्रकार आलम अंसारी और बाबू केसर को कटघर थाना पुलिस ने न्यायिक हिरासत में भेज दिया है, दोनों आरोपी शहर के करूला क्षेत्र के रहने वाले बताए जा रहे हैं.
पुलिस के अनुसार, आरोपी खुद को पत्रकार बताकर लोगों को डराते, धमकाते और पैसों की वसूली किया करते थे. जानकारी मिली है कि ये पहले भी कई लोगों की वीडियो रिकॉर्डिंग कर उन्हें ब्लैकमेल कर चुके हैं, इस बार जिनके खिलाफ उन्होंने दबाव बनाने की कोशिश की, वह भी एक यूट्यूबर ही है, जिसने पुलिस से इसकी शिकायत की.
पुराना आपराधिक इतिहास भी आया सामने
जांच के दौरान दोनों फर्जी पत्रकारों का पुराना आपराधिक रिकॉर्ड भी उजागर हुआ है, पुलिस का कहना है कि आरोपी लंबे समय से पत्रकारिता का झूठा मुखौटा पहनकर थानों और कचहरियों में घूमते थे और इसी आड़ में लोगों से अवैध वसूली करते थे.
मुरादाबाद में ‘फर्जी पत्रकारों’ की बढ़ती संख्या चिंता का विषय
स्थानीय सूत्रों के अनुसार, मुरादाबाद में खुद को पत्रकार बताकर थानों में घूमने वाले तथाकथित पत्रकारों की संख्या लगातार बढ़ रही है, ऐसे लोग प्रेस कार्ड और माइक आईडी का दुरुपयोग कर सिस्टम का गलत फायदा उठाते हैं.
असल पत्रकारों की छवि को नुकसान
इन फर्जी पत्रकारों की हरकतों से शहर के असली, ईमानदार और पेशेवर पत्रकारों की छवि धूमिल हो रही है, मीडिया जगत से जुड़े लोगों का कहना है कि ऐसे मामलों पर कड़ी कार्रवाई बेहद ज़रूरी है, ताकि पत्रकारिता की विश्वसनीयता बनी रहे.
ये भी पढ़े-आज Pilibhit में केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद, आज रहेगा दौरा


























