गाजियाबाद: टीला मोड़ थाना क्षेत्र स्थित एक एलपीजी गैस प्लांट में मंगलवार को उस समय हड़कंप मच गया, जब प्लांट के यार्ड में खड़े एक गैस कैप्सूल में रिपेयर व सफाई के दौरान अचानक आग भड़क उठी. अचानक उठीं लपटों से कर्मचारी घबरा गए और तुरंत सुरक्षित स्थान की ओर भागे, इसके बाद घटना की सूचना साहिबाबाद फायर स्टेशन को दी गई. सूचना मिलते ही दमकल विभाग की दो गाड़ियां मौके पर पहुंचीं.
तेज हवाओं और गैस रिसाव के कारण आग तेजी से फैलने लगी, लेकिन कर्मचारियों की सतर्कता से आसपास खड़े अन्य कैप्सूलों को समय रहते सुरक्षित स्थान पर हटा दिया गया, इससे एक बड़े हादसे को टालने में सफलता मिली. दमकल कर्मियों ने लगभग दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पूरी तरह काबू पाया. हालांकि, आग से कैप्सूल को भारी नुकसान पहुँचा है, लेकिन गनीमत रही कि कोई जनहानि नहीं हुई.

फिलहाल आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है. प्राथमिक जांच में यह संभावना जताई जा रही है कि सफाई या रिपेयरिंग के दौरान गैस का रिसाव होने से आग भड़की. घटना के बाद प्लांट प्रशासन ने सुरक्षा मानकों की दोबारा समीक्षा करने और भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचाव के लिए अतिरिक्त सावधानी बरतने की बात कही है.
ये भी पढ़े- GST नहीं चुकाया? ईंट भट्ठा कुर्क प्रशासन की बड़ी कार्रवाई

























