एटा: जिले के ब्लॉक निधौली कला स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) पर लापरवाही का गंभीर मामला सामने आया है. परिजनों ने नर्सिंग स्टाफ पर बच्ची की मौत का आरोप लगाया है.
रिलेशनशिप में भी लड़कियां क्यों रखती हैं कुछ सीक्रेट? जानें असली कारण
परिजनों का कहना है कि स्टाफ ने इलाज के दौरान उनसे रुपये की माँग की. आरोप है कि 800 रुपये लेने के बाद भी स्टाफ ने बच्ची को उचित इलाज नहीं दिया और बार–बार उसकी मौत की बात करता रहा.
देर से शादी करने वालों को मिलते हैं ये फायदे, लेकिन हो सकती हैं ये परेशानियां
बच्ची के जन्म से ही स्टाफ उसकी हालत को गंभीर बताते हुए परिवार को डराने–धमकाने की कोशिश कर रहा था. अंततः बच्ची की मौत हो गई, जिसके बाद परिजनों ने अस्पताल स्टाफ पर लापरवाही और रिश्वतखोरी का आरोप लगाया.
घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया. लोगों ने अस्पताल प्रबंधन पर गंभीर सवाल उठाए हैं. वहीं परिजनों ने आरोप लगाया कि यदि समय रहते सही इलाज किया जाता तो बच्ची की जान बचाई जा सकती थी.
प्रशासन की चुप्पी पर सवाल
मामले की शिकायत उच्च अधिकारियों तक पहुँचाई जा रही है. हालांकि स्वास्थ्य विभाग की ओर से अब तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है.
रिपोर्ट- रोहन त्यागी, वेस्ट यूपी हेड