महराजगंज में सोमवार सुबह पुलिस और अंतरराष्ट्रीय बाइक चोर गिरोह के सदस्यों के बीच मुठभेड़ हो गई। इस दौरान एक बदमाश के पैर में गोली लग गई, जबकि उसका साथी मौके पर ही पुलिस के हत्थे चढ़ गया। पुलिस ने चार चोरी की बाइक और अवैध तमंचा बरामद किया है। Bihar News : बच्चा वार्ड में… मां फुटपाथ पर! यह कौन-सा मातृत्व संरक्षण?
घटना कोतवाली क्षेत्र के त्रिमोहानी घाट की है, जहां सुबह करीब 4 बजे एसओजी, स्वाट टीम और कोतवाली पुलिस चेकिंग कर रही थी। संदिग्ध बाइक सवारों को रोकने पर उन्होंने पुलिस पर फायरिंग कर दी और भागने की कोशिश की।
पुलिस की जवाबी फायरिंग में फैजाबाद निवासी आशीष निषाद (32) घायल हो गया। वहीं उसका साथी दीना नाथ निषाद (28), जो नेपाल का रहने वाला बताया जा रहा है, पकड़ा गया। दीना नाथ लंबे समय से भारत से चोरी की बाइक नेपाल में बेचने के धंधे में शामिल था।
शर्मनाक: महिलाओं का कपड़ा फाड़ा, दुल्हन के जेवर लूटे और…!
एसपी ने बताया कि दोनों कई जिलों—महराजगंज, गोरखपुर और संतकबीरनगर—में बाइक चोरी की घटनाओं में शामिल रहे हैं। मौके से चार चोरी की मोटरसाइकिलें, 315 बोर का तमंचा, खाली व जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं।
घायल बदमाश को जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। पुलिस पकड़े गए आरोपी से गिरोह के नेपाल कनेक्शन और अन्य सदस्यों के बारे में पूछताछ कर रही है। घटना के बाद इलाके में सुरक्षा और चौकसी बढ़ा दी गई है।
रिपोर्ट – अश्वनी कुमार दुबे
महराजगंज

























