कुशीनगर: आज यानी शुक्रवार 5 सितंबर के दिन ईद-ए-मिलाद-उन-नबी मनाई जा रही है. माना जाता है कि इस दिन पर इस्लाम धर्म के संस्थापक पैगंबर मोहम्मद साहब का जन्म हुआ था, उन्हीं के जन्मोत्सव के रूप में दुनियाभर के मुसलमान ईद-ए-मिलाद-उन-नबी का पर्व मनाते हैं. नगर पंचायत रामकोला में शुक्रवार को मस्जिद के पास से शांतिपूर्वक जुलूस निकाला गया. दोपहर 3बजे बजे रामकोला मस्जिद से शुरू हुआ जुलूस मार्केट मथुरा नगर और बलुवा होते हुए पीर बाबा के दरबार तक पंहुचा .
जुलूस में पचास ई रिक्शा, पांच घोड़ा भी शामिल थे. इन पर भीमराव अम्बेडकर, महात्मा गाँधी और विग कमान्डर सेफिया कुरैशी जैसी महान हस्तियों के बैनर लगे थे . मस्जिद के इमाम मौलाना समीम उस्मानी ने कहा कि नबी ए -करीम पूरी दुनिया के लिए रहमत बनकर आये . उन्होंने महिलाओं को सम्मान दिलाया और गरीबों की मदद की.
जुलूस में मौलाना समीम उस्मानी, सभासद मैनुद्दीन अली, आजम खान,पूर्व सभासद जुल्फेकार अली, रियाज अली, टीपू सुल्तान, सैयद सुहैल, फिरोज अली, अमरजीत गोविन्द राव, सुमेश्वर गोविन्द राव गणमान्य लोग शामिल हुए . रामकोला थाना के उपनिरीक्षक दिनेश यादव अपनी पूरी टीम के साथ सुरक्षा व्यवस्था में तैनात रहे.
कप्तानगंज तहसील से गिरजेश गोविंद राव की रिपोर्ट