Advertisement

गाजियाबाद में BJP नेता के घर ED की छापेमारी

गाजियाबाद के लोनी में बुधवार सुबह भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के नेता अलीमुद्दीन अंसारी और उनके सहयोगी नफीस के घर और अन्य ठिकानों पर प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने छापेमारी की. कार्रवाई पंजाब से आई ED टीम और स्थानीय पुलिस की मदद से की गई, लेकिन स्थानीय पुलिस को इसकी सूचना नहीं दी गई.

ED की कार्रवाई का विवरण
सुबह लगभग चार बजे ED की चार टीमें लोनी में पहुंचीं और अलीमुद्दीन अंसारी एवं नफीस से जुड़े चार प्रमुख स्थानों पर रेड शुरू की. इनमें उनके निजी आवास, पार्टी कार्यालय और दो कारोबारी प्रतिष्ठान शामिल थे। छापेमारी के दौरान घर के भीतर किसी को बाहर नहीं आने दिया गया.

हवाला कारोबारी लवीश से संबंध
सूत्रों के अनुसार, अलीमुद्दीन अंसारी का संबंध दुबई में रहने वाले कारोबारी नवाब उर्फ लवीश चौधरी से है। लवीश पर वित्तीय गड़बड़ी और हवाला लेनदेन के आरोप हैं. अलीमुद्दीन भारत में लवीश के कारोबार की जिम्मेदारी संभालते हैं और ED उनकी वित्तीय गतिविधियों और सौदों की जांच कर रहा है.

बड़ी कार्रवाई में शामिल टीमें
चार अलग-अलग ED टीमों ने एक साथ कार्रवाई करते हुए सभी ठिकानों पर कागजात और रिकॉर्ड जब्त किए. अधिकारियों का कहना है कि यह कार्रवाई संभावित हवाला और आर्थिक अपराधों की जांच के तहत की गई है.

रिपोर्ट- अम्बुज उपाध्याय

यह भी पढ़े- मुरादाबाद: धनतेरस पर पुलिस ने पैदल गश्त कर जनता से संवाद किया